Site icon NewsNorth

X (Twitter) पर अब यूजर्स पोस्ट कर सकेंगे पूरी फिल्में, कर सकेंगे कमाई, जानें कैसे?

elon-musk-rebranded-twitter-as-x-with-new-logo-and-website

Now users will be able to post movies on X (Twitter): लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को एलन मस्क ने जब से खरीदता है तब से इस लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म में नए-नए प्रयोग देखने को मिल रहें है, सबसे पहले दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक एक एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का नाम बदलकर X रख दिया। उसके बाद कई प्रकार के प्रयोग करते हुए रोजाना एक्स ( पूर्व नाम ट्वीटर) को चर्चा में रखने के लिए कुछ न कुछ नई अपडेट होती रहती हैं।

इसी क्रम में निकलकर आई जानकारी के अनुसार एक्स ( पूर्व नाम ट्वीटर) में यूजर्स फिल्म, मूवी, टीवी सीरीज के साथ पॉडकास्ट पोस्ट करने की सुविधा प्रदान कर सकता हैं। इसके साथ ही इस नए फीचर अपडेट के बाद उपयोगकर्ता को अपने सब्सक्राइबर के ज़रिए पैसे कमाने का भी मौका मिलेगा।

यदि एक्स ( पूर्व नाम ट्वीटर) यह फीचर जल्द रोलआउट करता है तो यूजर्स को काफ़ी पसंद आने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी पसंदीदा मूवी, फिल्में और टीवी शो को देखने में सक्षम होंगे।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

एलन मस्क ने X अकाउंट से जारी की जानकारी

फ़िल्म – टीवी शो पोस्ट करने और देखने वाले फीचर की जानकारी लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग साइट के मालिक एलन मस्क के हालिया ट्वीट से सामने आई है, जहां उन्होंने अपनी बहन (टोस्का मस्क) के ट्वीट में रीट्वीट करते हुए कहा है कि, अब यूजर्स प्लेटफॉर्म टीवी सीरीज, पॉडकास्ट और फिल्म पोस्ट करके कमाई कर सकेंगे। वहीं, मस्क की बहन टोस्का ने रिप्लाई कर कहा कि {Now users will be able to post movies on X (Twitter)} अच्छा लगा कि लोग यहां एक्स पर मेरी फिल्में देखेंगे।

सब्क्रिप्शन लेने वाले यूजर्स ही कर पायेंगे उपयोग

X (पूर्व नाम ट्वीटर) में इस नए फीचर का उपयोग करने के लिए लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग साइट का सब्क्रिप्शन लेना होगा, हालांकि इसमें मेंबरशिप लेने वाले यूजर्स को कमाई का जरिया भी मिलने वाला हैं। आपकों जानकारी के लिए बता दे, कंपनी की ओर से इस नई सुविधा को कब तक रोलआउट किया जाएगा इसकी आधिकारिक तौर में कोई जानकारी सामने नही आई हैं।

Exit mobile version