IAS topper of 2023 approached the police and lodged a complaint: हाल ही में यूपीएससी सिविल सेवाओं में आल इंडिया रैंक में तीसरा स्थान हासिल करने वाली अनन्या रेड्डी ने साइबर अपराध पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया है कि इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम जैसे प्लेटफार्मों पर कई सोशल मीडिया प्रोफाइल में उनके नाम से चल रहें फर्जी अकाउंट से कई प्रकार के गलत और लोगों को धोखा देने का काम किया जा रहा हैं।
उन्होंने अपनी शिकायत में उन लोगों के नाम या टेलीग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म चैनलों की शिकायत भी दर्ज करवाई है, जो उनके नाम या फ़ोटो का उपयोग करके मेंटरशिप कार्यक्रमों के लिए उनकी पहचान या सफ़लता को माध्यम बनाकर अन्य संभावित रूप से इच्छुक व्यक्तियों का आर्थिक रूप से शोषण किया जा रहा है। यूपीएससी में ऑल इण्डिया रैंक में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली और महिलाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अनन्या रेड्डी ने उक्त शिकायत 27 अप्रैल को साइबर पुलिस के पास दर्ज करवाई है।
इस संबंध में पुलिस का बयान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने अपने एक बयान में उक्त पूरे मामले को लेकर कहा है कि यूपीएससी सिविल सेवाओं की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के बाद अनन्या रेड्डी के नाम से अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कई फर्जी और फेक अकाउंट का निर्माण किया गया है, इन फर्जी अकाउंट के द्वारा यूपीएससी की तैयारी कर रहें लोगों को ठग कर पैसे उगाही का काम किया जा रहा हैं।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
यूपीएससी टॉपर की पहचान और फ़ोटो से यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ आर्थिक शोषण किया जा रहा है यह मामला impersonation ( गलत पहचान) का ममला ही नही किसी व्यक्ति की निजता के उल्लघंन का भी हैं। पुलिस अब (IAS topper of 2023 approached the police and lodged a complaint) सभी पेजों और सोशल मीडिया अकाउंट को ट्रैक करने के साथ ही आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
यूपीएससी टॉपर की शिकायत में मामला दर्ज
अनन्या रेड्डी की शिकायत में पुलिस ने आईपीसी धारा 419( दूसरे की पहचान का उपयोग कर धोखाधड़ी) आईपीसी की धारा 420 और सेक्शन 66सी के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। अनन्या रेड्डी ने अपनी शिकायत से संबंधित सबूत भी पुलिस को सौंपे है।
ज्ञात हो, महबूबनगर की रहने वाली अनन्या रेड्डी ने अपने पहले प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2023 में तीसरा स्थान हासिल करने की विशेष उपलब्धि हासिल करके अपने और परिवार का गौरव बढ़ाया था।