Site icon NewsNorth

क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के संस्थापक Changpeng Zhao को 4 महीने की जेल, ये है आरोप?

binance-founder-changpeng-zhao-breaks-his-silence-on-wazirx-hack

Image Credit: Binance

Changpeng Zhao jailed for 4 months: क्रिप्ट्रो करेंसी की दुनिया में जाना पहचाना नाम और दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्ट्रो एक्सचेंज, बाईनेंस के फाउंडर और पूर्व सीईओ चांगपेंग झाओ एक बड़ी मुसीबत में फंस गए है।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार चांगपेंग झाओ को अमेरिका में 4 महीने की जेल की सजा का आदेश सुनाया गया है। चांगपेंग झाओ के खिलाफ यह सजा उनके ऊपर मनी लांड्रिंग के आरोप को सिद्ध होने के बाद सुनाई गई है, हालांकि यह सजा अभियोजन पक्ष के द्वारा मांगी गई तीन साल की सजा से काफ़ी कम है। इसके अलावा फेडरल नियमों के तहत सिफारिश की गई 1 से डेढ़ साल जेल की सजा से भी यह कम है।

कार्रवाई से बचने के लिए अमेरिका छोड़ा

बाईनेंस के फाउंडर  चांगपेंग झाओ मनी लांड्रिंग के इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों की पहुंच से दूर रहने के लिए काफी समय से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे थे। अब उनके ऊपर लगे आरोपों के सिद्ध होने के बाद सिएटल के अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज, रिचर्ड जोन्स ने सजा सुनाई है।

क्रिप्टो की दुनिया में ‘सीजेड’ नाम

बाईनेंस के फाउंडर और पूर्व सीईओ चांगपेंग झाओ कभी क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया के सबसे ताकतवार शख्स के रूप में पहचाने जाते थे। चांगपेंग झाओ को क्रिप्टो कारोबार की दुनिया में ‘सीजेड’ के नाम से पहचाना जाता रहा है।

आपको बता दे, सजा सुनाने से पूर्व अमेरिकी डिस्ट्रीक्ट जज ने अमेरिका कानूनों का नजरअंदाज करते हुए बाइनेंस के विकास और लाभ पर अधिक केंद्रित रहने के लिए चांगपेंग झाओ को काफ़ी फटकार लगाई, जज ने अपनी फटकार में बाईनेंस के फाउंडर चांगपेंग झाओ के सक्षम होने के बाबजूद नियमों को अनदेखी करने के लिए दोषी पाया, सजा सुनाए जाने के बाद चांगपेंग झाओ ने अपने बॉडी लैंग्वेज से (Changpeng Zhao jailed for 4 months) किसी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नही की वह कोर्ट में नेवी ब्लू सूट और टाई पहनकर पहुंचे थे।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो कि, चांगपेंग झाओ जेल की सजा पाने वाले दूसरी बड़ी क्रिप्टो-शख्सियत हैं।उनसे पहले दिवालिया हो चुके क्रिप्टो-एक्सचेंज एफटीएक्स के फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड भी फर्जीवाड़े और धन-शोधन के आरोप में जेल में हैं।

Exit mobile version