Now Reading
यूपी: खुलेंगी शराब की 876 नई दुकानें, ई-लॉटरी के लिए ऑनलाइन आवदेन की तारीख जारी

यूपी: खुलेंगी शराब की 876 नई दुकानें, ई-लॉटरी के लिए ऑनलाइन आवदेन की तारीख जारी

  • चुनाव आयोग की परमिशन के बाद यूपी में 880 नई शराब दुकान खोलने का रास्ता साफ.
  • यूपी में 222 अंग्रेजी शराब की दुकान, 353 देशी, 300 बीयर शॉप खोले जायेंगे.
delhi-igi-airport-terminal-3-to-have-first-24-hour-liquor-shop

876 new liquor shops in UP: यूपी में शराब दुकानों के लिए होने वाले ठेकों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से राज्य का आबकारी विभाग 880 शराब और 13 भांग दुकानों के ठेके के लिए ई लॉटरी सिस्टम की प्रकिया का पालन करने जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार यूपी में शराब दुकानों को खोले जाने के संबंध और ठेकों की प्रकिया के लिए आबकारी विभाग ने चुनाव आयोग को प्रकिया की अनुमति के लिए पत्र लिखा था जिसे लेकर अब चुनाव आयोग से हरी झंडी प्राप्त होने के बाद 1 मई से यूपी में शराब दुकानों को खोलने का काम शुरू किया जाना है।

राज्य में 880 शराब और 13 भांग की नई दुकानें

राज्य में शराब के माध्यम से राजस्व बढोतरी के उद्देश्य से आबकारी विभाग को नई दुकानें खोलने की जरूरत महसूस हुई, इसी को देखते हुए एक सर्वे के बाद राज्य में 880 नई शराब दुकान और 13 नई भांग दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया। ज्ञात हो देश में लोकसभा के चुनावों के बीच यूपी में अचार संहिता के चलते मार्च में पूर्व में संचालित शराब दुकानों की नवीकरण की प्रकिया पूर्ण की गई थी।

1 मई शाम 5 बजे तक का टाइम

राज्य में 222 अंग्रेजी शराब की दुकान, 353 देशी,300 बीयर शॉप खोले जाने है, जिसे लेकर यूपी आबकारी विभाग ने चुनाव आयोग से पत्र लिखकर इसकी अनुमति मांगी थी, चुनाव आयोग की परमिशन के बाद राज्य में 880 शराब दुकान , 13 भांग की नई दुकान खोलने का रास्ता साफ हो गया है।

See Also
jagannath-puri-temple-now-all-4-gates-are-open

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इसके लिए आबकारी विभाग ने ई लॉटरी के माध्यम से 1 मई से प्रकिया शुरू की जायेगी, जिसके लिए शराब दुकान में ठेका लेने वाले व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नई शराब दुकानों के लिए 1 मई को शाम पांच बजे तक मार्किंग की जायेगी इसके बाद 3 से 9 मई तक शराब दुकानों (876 new liquor shops in UP) के ठेका लेने वाले इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 9 से 12 मई तक आवेदकों के आवेदन की जांच की जायेगी, इन सब प्रकियाओ के बाद 15 मई तक सभी संबंधित जिला अधिकारियों के बीच लॉटरी होगी और इसके बाद लॉटरी में निकले गए नामों को 18 मई तक का समय सरकारी शुल्क जमा करवाने का दिया जायेगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.