Tesla To Layoff 6,000 Employees: दुनिया के शीर्ष अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी Tesla ने 6000 से अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे भी सामने आ चुके हैं। आँकड़ों के मुताबिक, इस साल की जनवरी-मार्च तिमाही में Tesla का शुद्ध लाभ 55% तक कम हो गया है।
असल में Tesla ने 31 मार्च 2024 को खत्म हुई पहली तिमाही में लगभग $1.13 बिलियन का शुद्ध लाभ दर्ज किया। लेकिन एक साल पहले की समान तिमाही के लिए यही आँकड़ा $2.51 बिलियन डॉलर था। मतलब कंपनी का शुद्ध लाभ लगभग 55 फ़ीसदी तक घट गया है। बताया जा रहा है कि 2020 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब कंपनी ने राजस्व में कमी दर्ज की है।
Tesla Layoff: Company Cuts 6000 Jobs
लेकिन मंगलवार को ही अपने इस साल के पहले तिमाही नतीजों की घोषणा के पूर्व Tesla ने टेक्सास और कैलिफोर्निया में कार्यरत लगभग 6,020 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि यह कदम धीमी मांग और गिरते मार्जिन से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक-वाहन निर्माता कंपनी के मालिक एलन मस्क द्वारा किए जाने वाले प्रयासों का ही एक हिस्सा है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि यह अमेरिकी कंपनी जून तक कैलिफोर्निया में 3,000 से अधिक कर्मचारियों को, जबकि टेक्सास में 2,500 से अधिक लोगों को बाहर कर सकती है। दिलचस्प रूप से टेक्सास में ही Tesla की गीगाफैक्ट्री और मुख्यालय स्थित हैं।
आपको बता दें, एक हफ़्ते पहले ही Tesla ने बिक्री में गिरावट और ईवी निर्माताओं के बीच बढ़ती प्रतिद्वंदिता का हवाला देते हुए, अपने वैश्विक कार्यबल को 10% तक कम करने का ऐलान किया था। लेकिन उस समय यह साफ नहीं किया गया था कि इस छंटनी का असर किन कर्मचारियों पर पड़ सकता है।
अमेरिकी नियामकों के साथ कंपनी की फाइलिंग में शामिल आँकड़ो को देखें तो Tesla में 2021 के अंत तक कुल लगभग 100,000 कर्मचारी कार्यरत थे, वहीं साल 2023 के अंत तक ये आँकड़ा 140,000 से अधिक हो गया था। Tesla के मौजूदा हालातों का असर सीधे तौर पर कंपनी की शेयर कीमतों पर भी देखनें को मिल रहा है। Tesla के शेयरों में पिछले कुछ समय से तेज गिरावट दर्ज की जा रही है।
शायद यही मुख्य वजह भी है कि कंपनी के सीईओ एलन मस्क को भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ख़िताब खोना पड़ा और फिलहाल वह अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक, साल 2024 में अब तक एलन मस्क को $62 बिलियन से अधिक का नुक़सान हो चुका है।