Now Reading
LIC ने जारी की चेतावनी, सोशल मीडिया पर ऐसे विज्ञापनों को लेकर कही ये बात?

LIC ने जारी की चेतावनी, सोशल मीडिया पर ऐसे विज्ञापनों को लेकर कही ये बात?

  • LIC ने अपने अधिकारियों ब्रांड और LoGo( प्रतीक चिन्ह) नाम के गलत उपयोग को लेकर चेतवानी जारी किया है.
  • पॉलिसीधारकों और जनता से सावधानी बरतने और ऐसी हर चीज की प्रामाणिकता की जांच करने को कहा.
lic-will-also-sell-health-insurance-looking-for-acquisition

LIC issued warning: LIFE INSURANCE CORPORATION OF INDIA (LIC) ने अपने अधिकारियों ब्रांड और LoGo( प्रतीक चिन्ह) नाम के गलत उपयोग को लेकर चेतवानी जारी किया है। यह चेतवानी कंपनी के नाम पर धोखाधडी वाले विज्ञापन जारी करने वाले कुछ लोगों/संस्थाओं के खिलाफ जारी की हैं।

एलआईसी ने बुधवार (24 अप्रैल 2024) को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पॉलिसीधारकों और जनता से सावधानी बरतने और ऐसी हर चीज की प्रामाणिकता की जांच करने को कहा है।

संस्था के नाम से भ्रामक प्रचार

एलआईसी ने अपने एक बयान में कहा है कि, उन्हे पिछले कुछ समय से ऐसी जानकारी लग रही है की कुछ संस्थाओं और लोगों के द्वारा संस्था के नाम पहचान प्रतिष्ठा का उपयोग बिना आज्ञा के अपने धोखाधड़ी वाले कृत्य के लिए किया है, इसमें ऐसे लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर धोखाधड़ीपूर्ण विज्ञापन प्रथाओं में संलग्न हैं।

ऐसे धोखधड़ी भरे कृत्यों से भ्रामक विज्ञापनों से जनता को आगाह रहने के लिए कहा गया हैं। इसने जनता से एलआईसी के आधिकारिक सोशल मीडिया खातों पर ऐसे अनधिकृत तरीके से सहमति धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों के यूआरएल लिंक की रिपोर्ट करने को कहा।

See Also
Former DHFL director Dheeraj Wadhawan arrested

LIC करेगा कार्रवाई

पॉलिसीधारक और आम जनता ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से गुमराह न हों। इसके लिए एलआईसी ने अपनी प्रतिबद्धता जताई है, संस्था ने ऐसे व्यक्तियों और कंपनियों के लिए बिना अनुमति के LIC संस्था का नाम, LoGo (प्रतीक चिन्ह) संस्था से जुड़ी किसी भी चीज का उपयोग करके भ्रामक प्रचार या दुरुपयोग (LIC issued warning)  करने वाले के ऊपर कठोर कार्यवाई करने की चेतवानी जारी की हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, एलआईसी भारत की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है। यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है। 2021 में एलआईसी की कुल संपत्ति का मूल्य 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर था एक जानकारी के मुताबिक़ 2020 में भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों की कुल संख्या 1 लाख 14 हजार थी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.