Site icon NewsNorth

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024: 10वीं में प्राची निगम और 12वीं में शुभम वर्मा ने किया टॉप

neet-paper-leak-3-people-suspended-by-bihar-govt

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 55 लाख छात्रों के 10 वी और 12 वी कक्षा के परिणाम आज (20 अप्रैल 2024) घोषित कर दिया हैं। इस बार इंटरमीडिएट में कुल 82.60 प्रतिशत छात्र पास हुए, जबकि हाई स्कूल में 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षा सचिव दिव्या विकास शुक्ला की ओर से जारी किए गए परिणाम में यूपी बोर्ड में टॉप किए गए छात्रों में सीतापुर जिले ने यूपी के अन्य जिलों की अपेक्षा बाजी मार ली है। सीतापुर जिले से प्रदेश में टॉप-10 में 25 छात्रों ने तो वहीं इंटरमीडिएट में टॉप-10 में 20 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है।

टॉप करने वाले छात्रों की सूची

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में टॉप करने वाली सीतापुर जिले के विधा मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद की छात्रा प्राची निगम है, प्राची ने 600 में से 591 अंक हासिल करते हुए 98.50 प्रतिशत हासिल किया है।

दूसरे स्थान पर फतेहपुर के दीपक सोनकर हैं जिन्होंने 600 में से 590 अंक हासिल करते हुए 98.33 प्रतिशत हासिल किया है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर सीतापुर की नव्या सिंह हैं जिन्होंने 98 प्रतिशत हासिल कर बाजी मारी है।

दुसरी ओर इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी सीतापुर जिले ने ही बाजी मारी है, जिले के शुभम वर्मा ने 97.8 प्रतिशत के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर सीतापुर का नाम रोशन किया। दूसरे स्थान पर सीतापुर के राज वर्मा 97.60% सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं सीतापुर के ही कशिश मौर्य 97.60 प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मोहम्मद के छात्र दोनों ने संयुक्त समान अंक प्राप्त किया है, तीसरे स्थान में 97.40 % के साथ सीतापुर जिले की ही शीतल वर्मा रही।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, इस बार यूपी बोर्ड में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में लगभग 55 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनकी परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच (UP Board Result 2024) आयोजित की गई थी। इस बार के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में इंटरमीडिएट में कुल 82.60 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि हाई स्कूल में 89.55 प्रतिशत छात्रों ने सफ़लता प्राप्त की हैं।

Exit mobile version