Site icon NewsNorth

BSPHCL भर्ती 2024 हुई स्थगित, भरे जाने थे 2610 पद, कंपनी ने माँगी माफी

IB ACIO Job 2023

BSPHCL Recruitment 2024 postponed: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे पढ़े लिखे बेरोजगारों के लिए दुखी करने वाली खबर है, दरअसल बिजली विभाग में निकलने वाली 2000 से अधिक पदों की भर्ती आवदेन पत्रों को भरें जाने वाली प्रकिया को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

आपकों बता दे, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी यानी BSPHCL Recruitment 2024 ने एक विज्ञापन के माध्यम से बिहार बिजली विभाग में 2610 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू करने की बात कही गई थी। पंरतु किन्ही तकनीकी कारणों की वजह से यह फॉर्म भरने की प्रक्रिया अभी स्थगित कर दी गई है, जिसे लेकर वेबसाइट में bsphcl.co.in में एक नोटिस जारी करके अभियार्थी से माफ़ी भी मांगी गई हैं।

पावर होल्डिंग कंपनी बिहार विज्ञापन संख्या 01/24. 02/24. 03/24, 04/24, 05/24 और 06/24 के तहत टेक्नीशियन ग्रेड 3, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क समेत कई अन्य पदों पर कुल 2,610 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए थे, बीएसपीएचसीएल वैकेंसी 2024 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 01 अप्रैल 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर भरा जाना था लेकिन कंपनी ने बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 को फिलहाल के लिए स्थगित करते हुए माफी मांगी है।

BSPHCL Recruitment 2024 postponed

ऐसे में उन अभियर्थियो को इस प्रतियोगी परीक्षाओं के आवदेन के लिए अभी और कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है, हालांकि इस संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस तकनीकी समस्या को जल्द हल करके अभियार्थियों को सूचित करने की बात कही हैं।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने पावर होल्डिंग और उसकी सहयोगी कंपनियों में तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर नियुक्ति के लिए मार्च में ही विज्ञापन जारी किया था। विज्ञापन में 1 अप्रैल से आवेदन फॉर्म भरने की तारीख निश्चित की गई थी परंतु किन्ही तकनीकी वजहों से इसे फिलहाल स्थगित करना पड़ा है। अधिकारियों के मुताबिक 15-20 दिन में तकनीकी बाधाएं दूर होने के बाद अगले महीने से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही आवेदन हेतु लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा, विस्तृत सूचना बाद में वेबसाइट पर ही दे दी जाएगी।

Exit mobile version