Now Reading
कनाडा में एशियाई मूल के युवक पर नस्लीय टिप्पणी, वीडियो वायरल, लोगों में रोष

कनाडा में एशियाई मूल के युवक पर नस्लीय टिप्पणी, वीडियो वायरल, लोगों में रोष

  • साउथ एशियन पिज्जा डिलीवरी बॉयज के साथ एक कस्टमर ने बहुत बुरा बर्ताव किया.
  • साउथ एशियन मूल के पीजा डिलीवरी बॉय के ऊपर नस्लीय टिप्पणी.
canada-rejects-40-percent-of-student-visa-applications-from-india

Racial remarks against a young man of Asian origin in Canada: पश्चिमी देशों में अक्सर ही नस्लीय टिप्पणी के मामले सामने आते रहते है। जहा स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार बाहरी देशों से आए नागरिकों को नस्लीय आधार पर निशाना बनाया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर ऐसा ही एक मामला कनाडा से प्रकाश में आया है, जहा एक साउथ एशियन पिज्जा डिलीवरी बॉयज के साथ एक कस्टमर ने बहुत बुरा बर्ताव किया है, हद तो तब हुई जब उसने अपने द्वारा किए गए कार्य का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म में डाल दिया।

कस्टमर के द्वारा डाले गए वीडियो में उसके बर्ताव को लेकर भारी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स उसकी आलोचना कर रहे है, लेकिन वीडियो को अपलोड करने वाले शख्स को एशियन पिज्जा डिलीवरी बॉयज से किया गया व्यवहार को लेकर किसी प्रकार की शर्मिंदगी महसूस नहीं हुई चूंकि उसने अपने वायरल वीडियो में जो कैप्शन लिखा है,वह उसकी सोच दर्शा रहा है उसने अपने वीडियो में लिखा , ‘मी वर्सेस पिज्जा मैन।’

See Also
worlds-first-satellite-made-from-wood-lignosat-launched-into-space

चेंज न होने की वजह से, बेहूदा टिप्पणी

वीडियो में देखा जा सकता है, कस्टमर पिज्जा बॉय को 20 डॉलर देकर चेंज लौटाने को कहता है, लेकिन जब डिलीवरी एजेंट चेंज न होने की बात करता है, तो वह बहस पर उतर आता है। इसके बाद कहता है, तुम्हारे पास चेंज नहीं, तो ये तुम्हारी गलती है, तुम्हें क्या लगता है, मैं पहली मर्तबा ऑर्डर कर रहा हूं. अपने ऑफिस कॉल करो, अभी के अभी। इस दौरान वह (Racial remarks against a young man of Asian origin in Canada)  साउथ एशियन मूल के पीजा डिलीवरी बॉय को काफी भला बुरा कहता है, वह उसके ऊपर नस्लीय टिप्पणी भी करता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

सोशल मीडिया यूजर्स ने कस्टमर के व्यवहार की आलोचना की

वीडियो को सोशल मीडिया में गलत व्यवहार करने वाले व्यक्ति के द्वारा ही टिकटोक ऐप में अपलोड किया गया है, जिसमें वह अपने व्यवहार को लेकर खेद व्यक्त करने की जगह बेशमी के साथ एक घटिया कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है, जिसे लेकर दुनियाभर से सोशल मीडिया यूजर्स ने उसके इस व्यवहार की आलोचना की हैं। इस दौरान यूजर्स ने दक्षिण एशियाई लोगों के कनाडा जाकर जॉब करते हैं, और उनके साथ हो रहे व्यवहार के लिए चिंता जाहिर की हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.