Site icon NewsNorth

Deepfake: लगभग 4,000 सेलिब्रिटी बन चुके हैं डीपफेक पोर्नोग्राफी का शिकार – रिपोर्ट

deepfake-issue-india-special-officer-and-7-day-deadline-for-social-media

4000 celebrities become victims of deepfake pornography: टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव और Ai ने जहा आम जीवन में लोगों के बीच सकारात्मक बदलाव किए है, वही इसके दुष्प्रभाव भी सामने आने लगे है, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डीप फेक पोर्नोग्राफी के शिकार लोगों में 4000 से अधिक संख्या में प्रसिद्ध हस्तियां भी इसका शिकार हो चुकी है।

चैनल 4 न्यूज की एक हालिया रिपोर्ट  के अनुसार, 5 सबसे अधिक देखी जाने वाली डीपफेक वेबसाइट्स की जांच में पाया कि लगभग 4,000 मशहूर लोगों के डीपफेक पोर्नोग्राफी वीडियो हैं, जिनमें से 255 ब्रिटिश हस्तियों के हैं।

इनमें महिला कलाकार, टीवी सितारे, संगीतकार और यूट्यूबर शामिल हैं, जिनका नाम नहीं लिया गया है, जिनके चेहरे कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके अश्लील सामग्री पर लगाए गए थे। जांच में पाया गया कि पांच साइटों को तीन महीने के भीतर 100 मिलियन बार देखा गया।

पोर्नोग्राफ़ी साइटों पर 143,733 नए डीपफेक पोर्न वीडियो

2023 की पहली तीन तिमाहियों में, 40 सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली डीपफेक पोर्नोग्राफ़ी साइटों पर 143,733 नए डीपफेक पोर्न वीडियो अपलोड किए गए – जो कि पिछले सभी वर्षों की तुलना में अधिक है। इन डीप फेक वेबसाइट में कई मशहूर हस्तियों के अश्लील वीडियो सिर्फ़ Ai की सहायता से उनके चेहरे उपयोग करके पोर्न साइट में अपलोड किए गए।

इटली की PM मेलोनी डीपफेक की शिकार

इटालियन पीएम मेलोनी भी डीप फेक का शिकार हो चुकी है, उनकी एक वीडियो को अमेरिकी वयस्क वेबसाइट पर पोस्ट किए जाने और ‘लाखों बार’ देखे जाने के बाद जॉर्जिया मेलोनी ने उस व्यक्ति और उसके पिता पर €100,000 का मुकदमा दायर किया है। हालांकि आपकों बता दे, यह 2022 में प्रधान मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति से पहले डीपफेक वीडियो अपलोड किया गया था।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, अवैध डीपफेक सामग्री बेहद परेशान करने वाली और नुकसानदायक है, जिसे लेकर दुनियाभर के देशों में चिंताएं व्यक्त की जा रही है। इसके लिए कई प्रकार के सुझाव जारी किए जाते रहे है, जिसमें ऑनलाइन सुरक्षा अधिनियम के तहत, कंपनियों को अपनी सेवाओं पर प्रसारित होने  (4000 celebrities become victims of deepfake pornography) वाली इस तरह की सामग्री के जोखिम का आकलन करना होगा, इसे प्रदर्शित होने से रोकने के लिए कदम उठाने होंगे और वीडियो की जानकारी होने पर इसे हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी होगी, जैसी बातें सामने आते रही है।

Exit mobile version