Site icon NewsNorth

SBI ने चुनाव आयोग को सौंपा इलेक्टोरल बॉन्ड का विवरण – रिपोर्ट

SBI Yono Global App In Singapore and US:

SBI handed details of electoral bonds: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार शाम को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से किए गए योगदान का डेटा भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) को सौंप दिया, इस बाबत Ani न्यूज एजेंसी ने अपने X अकाउंट में जानकारी शेयर की है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को सोमवार को फटकार लगाते हुए चुनावी बॉन्ड संबंधी जानकारी देने के लिए समयसीमा बढ़ाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी थी। इस दौरान शीर्ष कोर्ट ने आदेश दिया था कि SBI 12 मार्च को कामकाजी घंटे खत्म होने तक इलेक्टोरल बॉन्ड की पूरी जानकारी चुनाव आयोग को सौंपे।

कोर्ट के इस आदेश के मुताबिक, एसबीआई ने मंगलवार (12 मार्च 2024) को इलेक्टोरल बॉन्ड का पूरा डेटा चुनाव आयोग को सौंपा है। इस डेटा को चुनाव आयोग जल्द अपनी आधिकारिक वेबसाइट में सार्वजनिक करेंगी। इस संबध में कोर्ट ने चुनाव आयोग को भी एसबीआई की ओर से शेयर की गई जानकारी 15 मार्च को शाम पांच बजे तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया था।

See Also

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त

इलेक्टोरल बॉन्ड के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को इसे असंवैधानिक करार दिया था. इसे भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 के तहत दिए गए ‘सूचना के अधिकार’ का उल्लंघन माना गया था, इसके बाद कोर्ट ने एसबीआई को स्पृष्ट निर्देश देते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड की पूरी जानकारी चुनाव आयोग को सौंपने का फैसला सुनाया था। यादि एसबीआई (SBI handed details of electoral bonds) तय सीमा में यह नही कर पाता तो उसके ऊपर कोर्ट के आदेश की अवमानना की चेतावनी भी जारी की गई थी।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, इलेक्टोरल बॉन्ड राजनीतिक दलों को चंदा देने का एक वित्तीय ज़रिया है. यह एक वचन पत्र की तरह है जिसे भारत का कोई भी नागरिक या कंपनी भारतीय स्टेट बैंक की चुनिंदा शाखाओं से ख़रीद सकता है और अपनी पसंद के किसी भी राजनीतिक दल को गुमनाम तरीक़े से दान कर सकता है, इसे केन्द्र सरकार ने 29 जनवरी 2018 को क़ानूनन लागू कर दिया था, लेकिन केंद्र सरकार की इस योजना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को ऐतिहासिक फैसले में केंद्र की चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द करते हुए इसे ‘असंवैधानिक’ करार दिया था।

Exit mobile version