Site icon NewsNorth

BYD Seal EV भारत में हुई लॉन्च, 650Km रेंज, जानें कीमत और फीचर्स?

BYD-Seal-EV-launched-in-India-

image credit: BYD OFFICIAL WEBSITE

BYD Seal EV launched in India: चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है, नई इलेक्ट्रिक व्हीकल कार का नाम BYD Seal रखा गया है। इस इलेक्ट्रिक सेडान को पहली बार भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था लेकिन लॉन्च में देरी हुई है।

अब फ़िलहाल चीनी इलैक्ट्रिक कार निर्माता कम्पनी ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया है, भारत में इस तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इन वेरिएंट के बारे में निकलकर आई जानकारी के अनुसार, डायनामिक रेंज और प्रीमियम रेंज वेरिएंट को रियर-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा जबकि परफॉर्मेंस वेरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन उपल्ब्ध होगा। इन तीनो ही वेरिएंट में अलग-अलग स्तर का पावर आउटपुट उत्पन्न होने (BYD Seal EV launched in India) की बात कही जा रही हैं।

BYD Seal के फीचर्स

Seal का इंटीरियर में थ्री-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें 10 एयर बैग प्रदान किया गया है, इसके साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ADAS, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग और लेवल 2 एडास फीचर प्रदान किए गए हैं।

कंपनी इसे दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ बेचेगी। इसमें एक 61.44 kWh है, जो केवल डायनेमिक रेंज वेरिएंट के साथ पेश की जा रही है दूसरा फिर 82.56 kWh बैटरी पैक है, जो दो वेरिएंट्स – प्रीमियम रेंज और परफॉर्मेंस में पेश किया जाएगा। इलैक्ट्रिक कार में डायनामिक रेंज वाले मॉडल के लिए सिंगल चार्ज पर 510 किमी तक रेंज की बात कही जा रही है। वहीं, प्रीमियम रेंज के लिए दावा किया गया है कि इसकी रेंज 650 किमी है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

कीमत और कलर विकल्प

BYD seal में कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए चार कलर ऑप्शन पेश कर रही है, इसमें ऑरोरा व्हाइट, कॉसमॉस ब्लैक, अटलांटिस ग्रे और आर्कटिक ब्लू जैसे ऑप्शन मौजूद होंगे। कंपनी ने डायनामिक वेरिएंट की कीमत ₹41 लाख, प्रीमियम वेरिएंट ₹45.55 लाख और परफॉर्मेंस वैरिएंट ₹53 लाख रखी है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Exit mobile version