Site icon NewsNorth

Moto G04 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹7,000 से कम, जानें फीचर्स?

Motorola-G04-Features-_-Price

image credit: Motorola offficial X account

Moto G04 Features & Price: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हमेशा से ही Motorola का एक अलग फ़ैन बेस रहा है। खासकर किफायती और मिड-सेगमेंट में कंपनी ने कई सालों से लोकप्रियता बरकरार रखी है। इसी क्रम में अब Motorola ने अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Moto G04 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है।

यह फोन Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ ही 16 MP फ्लैश लाइट प्राइमरी कैमरा के साथ बाजार में उतारा गया है। तो आइए जानते हैं इस फोन के तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स के बारे में विस्तार से;

Moto G04 Features & Price

Motorola कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने 537 nits ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच (1612 x 720 पिक्सल) HD+ IPS डिस्प्ले दिया है। इसके साथ ही कंपनी से मोबाइल फ़ोन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक की सुविधा प्रदान की है।

कंपनी इसमें Mali G57 MP1 GPU, 4GB/8GB LPDDR4X रैम और 64GB/128GB UFS 2.2 के साथ 1.6GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर प्रदान कर रही है। इसके साथ ही आपको बता दे, Moto G04 एंड्रॉयड 14 बेस्ड My UX ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करता है।

मोबाइल में 5000 mAh की बैटरी प्रदान की गई है,जो 15 W चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही मोबाइल फ़ोन में कनेक्टविटी के लिए ड्यूल सिम कार्ड सेटअप,4G VOlTE, WiFi, blutooth,GPS जैसी सुविधाएं प्रदान की गई है। Moto G04 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए फोन के रियर में f/2.2 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 16MP कैमरा प्रदान किया गया है साथ ही, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

कीमत और उपलब्धता

मोबाईल फोन को कंपनी ने ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज वाले चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Motorola कंपनी ने इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी है, जो 22 फरवरी से ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट में उपलब्ध किया जायेगा।

 

Exit mobile version