Site icon NewsNorth

इंडियन नेवी के जवान पहनेंगे कुर्ता-पायजामा, आजादी के बाद हुआ ये बड़ा बदलाव?

Indian Navy soldiers will wear kurta-pajama: भारतीय सेना में अब भारतीय पोशाक की एंट्री होने जा रही है, मिली जानकारी के अनुसार नौसेना ने अपने सभी कमांडों और प्रतिष्ठानों को आदेश जारी किया है कि अधिकारियों और नाविकों को अधिकारियों की मेस और नाविक संस्थानों में स्लीवलेस जैकेट और जूते या सैंडल के साथ कुर्ता-पायजामा की एथनिक पोशाक पहनने की अनुमति दी जाए।

आदेश को सरकार के निर्देशों के बाद जारी किया गया है, आपको बता दे, केंद्र सरकार की तरफ से ब्रिटिश गुलामी के दौर के चिह्नों और नियमों को हटाए जाने और मिलिट्री ट्रेडिशंस व कस्टम्स को ‘भारतीयता’ के अनुरूप बनाने के निर्देश दिए गए थे इन्ही निर्देशों के तहत नौसेना ने अपनी पोशाक को बदलने का फैसला लिया है।

भारतीय नौसेना के नए आदेशों में सभी कमांड्स को आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अफसरों को ऑफिसर्स मैस में और और सेलर्स को सेलर्स इंस्टीट्यूट्स में कुर्ता-पायजामा जैसे एथनिक वियर को पहनने की इजाजत दी जा रही है। इन जगहों पर कुर्ता-पायजामा को स्लीवलैस जैकेट और फॉर्मल शूज या सैंडल्स के साथ पहना जा सकता है।

पोशाक के चयन के दौरान नौसेना ने कुछ नियमों को पालन करने की बाते भी कही है, इसमें कुर्ता-पायजामा के रंग, कट और आकार के बारे में सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए है।

See Also

Indian Navy soldiers will wear kurta-pajama

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब है, पूर्व में भारतीय सेना में पुरुष कर्मियों के साथ-साथ मेहमानों के लिए भारतीय पोशाक कुर्ता-पायजामा पहनने की मनाही थी। मेस में भारतीय सेना के तीनों भागों जल,थल,वायु सेना को कुर्ता पायजामा ड्रेस पहनने पर बैन किया गया था। अब नए नियमों में नोसेना ने अपने नियमों में बदलकर कुर्ता पायजामा पहनने की अनुमति प्रदान की है।

Exit mobile version