Site icon NewsNorth

JEE Scholarship: 12वीं के छात्रों को इंजीनियरिंग के लिए ₹10 लाख स्कॉलरशिप

rajasthan-students-protest-suspension-of-3-teachers

Rs 10.3 Lakh Scholarship For 12th Students For Engineering: 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। 12वीं के बाद इंजीनियरिंग प्रवेश लेने का सपना रखने वाले छात्रों के लिए अब राह आसान होने जा रही है। असल में पहली बार प्री बोर्ड इंटरनेशनल स्कॉलरशिप के तहत इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए स्कॉलरशिप दिए जाने का फैसला लिया गया है।

जी हाँ! नए ऐलान के मुताबिक, प्री बोर्ड इंटरनेशनल स्कॉलरशिप (Pre Board International Scholarship या PBISE) में चयनित छात्रों को इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए ₹10.3 लाख तक की छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) प्रदान की जाएगी।

12th Students Scholarship For Engineering: किन्हें मिलेगा फायदा?

इस अवसर का लाभ फिलहाल सीबीएसई (CBSE), आईसीएससी (ICSC) और बिहार बोर्ड (Bihar Board) के छात्र उठा सकेंगे।

प्री बोर्ड इंटरनेशनल स्कॉलरशिप परीक्षा क्या है?

बता दें, देश में पहली बार इस ‘प्री बोर्ड इंटरनेशनल स्कॉलरशिप परीक्षा’ (PBISE) का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन घंटे की परीक्षा देशभर के स्कूलों में ‘बिट्स पिलानी दुबई’ (BITS Pilani Dubai) द्वारा ली जाएगी।

इस प्री बोर्ड इंटरनेशनल स्कॉलरशिप परीक्षा में इसमें भौतिकी (फिजिक्स), रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री) और गणित (मैथ्स) जैसे विषयों से संबंधित प्रश्न होंगे। छात्रों के पास ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों में परीक्षा दे सकने का विकल्प होगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

आपको बता दें इस परीक्षा के लिए लिंक (pbise.in) जारी कर दिया गया है, जो आपको संबंधित बोर्ड की वेबसाइट से भी मिल जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्री बोर्ड इंटरनेशनल स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी, 2024 को आयोजित की जानी है।

Pre Board International Scholarship Exam Details

JEE Main में भी सेलेक्टेड छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

इस परीक्षा में चयनित छात्रों की सूची संबंधित स्कूलों को भेजी जाएगी। इन चयनित छात्रों को जेईई एडवांस के अलावा जेईई मेन के माध्यम से भी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने पर स्कॉलरशिप मिल सकेगी। जाहिर है इसके जरिए उन मेधावी छात्रों को बड़ी मदद मिल सकेगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला नहीं ले पाते हैं।

Exit mobile version