Site icon NewsNorth

Tata Tiago EV: ₹12 लाख में खरीदी कार, पर मिली ‘मैन्युफैक्चरिंग खामियाँ’, जानें पूरा मामला!

Tata Tiago EV manufacturing defective car

Image credit: Twitter/Chitrabhanu Pathak @ChitrabhanuPath)

Tata Tiago EV manufacturing defective car?: पश्चिम बंगाल से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को टाटा मोटर्स की इलेक्टिक व्हीकल  “Tiago EV XZPLUS TECHLUX” कार कंपनी से खराब प्रदान की गई है, युवक के अनुसार उसके द्वारा खरीदी गई नई इलेक्ट्रिक व्हीकल कार में काफ़ी अधिक निर्माण खामियां मौजूद है। जिसकी फ़ोटो उसमे अपने सोशल मीडिया X (पूर्व नाम ट्वीटर) अकाउंट में साझा की है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

दरअसल पूरा मामला तब सामने आया जब चित्रभानु पाठक नामक एक व्यक्ति ने अपने X (पूर्व नाम ट्वीटर अकाउंट) से एक ट्वीट के माध्यम से अपनी व्यथा साझा करते हुए बताया कि उसने टाटा मोटर्स के ईवी वाहन “Tiago EV XZPLUS TECHLUX” की एक नया वाहन खरीदा था, जिसके लिए उसने तकरीबन ₹12 लाख चुकाए थे।

Tata Tiago EV manufacturing defective car?: सर्विस सेंटर ने वाहन रिपयेर करके दे दिया

कंपनी के द्वारा उसे एक मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट (विनिर्माण दोष) वाहन उपलब्ध करवाया गया। उसके ईवी वाहन में अचानक क्रैकिंग शोर (Tata Tiago EV) आने लगा जिसके लिए उसने अपने वाहन को सर्विस सेंटर लेकर गया जहां उसके ईवी वाहन के उस क्षेत्र को वेल्डिंग द्वारा रिपेयर किया गया। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में आखरी में लिखा अब सब ठीक है।

आपको बता दे, अपने ट्वीट में यूजर्स ने टाटा मोटर्स और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य चार अकाउंट में भी टैग किया है, जिसके बाद 20 दिसंबर से अब तक 1 मिलियन से अधिक लोग इसे देख चुके है और साथ ही कुछ यूजर्स इसमें उन्हें कई प्रकार से मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

कोई टाटा मोटर्स के उपभोक्ता भानु पाठक को कंपनी के साथ समझौता करने के लिए प्रश्न कर रहा है, एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा स्पॉट वेल्डिंग वाहन के मापदंड कमजोर कर देंगी, कम्पनी को आपको नया वाहन प्रदान करना था। तो कोई उन्हे बता रहा है, ये वाहन पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हो, और इसे मरम्मत और नया करके आपको उपलब्ध करवाया गया हो!; इस पोस्ट में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट में तरह तरह के कमेंट कर रहे है।

Tata Tiago EV manufacturing defective car?: बेगलुरू से भी पूर्व में एक टाटा कार उपभोक्ता कर चुका है शिकायत

गौरतलब हो, यह पहला मामला नहीं है, जब टाटा मोटर्स की किसी कार को लेकर उपभोक्ता ने शिकायत की हो पूर्व में भी एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया था।

जब बेंगलूर के शरथ कुमार की ब्रांड न्यू कार टाटा नेक्सन जिसकी मार्किट में कीमत ₹18 लाख के करीब थी, उसकी डिलीवरी में उन्हे ऐसी कार प्राप्त हुई थी, जिसमें विनिर्माण त्रुटि मौजूद थी। कार में हैडलाइट में पानी, खरोंच वाला टेलगेट फ्रेम और दरवाजे के स्कफ पर त्रुटिपूर्ण वेल्डिंग जैसी खामियां मौजूद थी।

Exit mobile version