Site icon NewsNorth

फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड समेत 8 टोल प्लाजा होंगे बंद, इस राज्य में मिलेगी राहत!

8-toll-plazas-closed-in-haryana-including-faridabad-gurugram

8 Toll Plazas Closed In Haryana: हरियाणा में लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के 8 टोल प्लाजा को बंद करने का ऐलान किया है। जाहिर है यह कदम प्रदेश के लोगों के लिए काफी अहम हो जाता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए, प्रदेश के आठ टोल प्लाजा को लोगों के लिए फ्री करने का फैसला किया है।

सीएम ने बताया कि इन टोल प्लाजा के बंद होने के बाद जनता को सालाना ₹22.48 करोड़ की बचत होगी। जिन टोल प्लाजा को बंद करने का फैसला किया गया, उनमें सात लोक निर्माण विभाग के टोल भी शामिल हैं।

8 Toll Plazas Closed In Haryana – बंद हुए टोल प्लाजा की पूरी लिस्ट;

हरियाणा सरकार द्वारा जिन टोल प्लाजा को फ्री किया गया है, उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है;

210 अनधिकृत कॉलोनियाँ होंगी नियमित

इस प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री खट्टर ने राज्य की 210 अनधिकृत कॉलोनियों को भी नियमित करने का ऐलान किया। बता दें इन कॉलोनियों के निवासियों को भी सड़क, सीवरेज, पानी की आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इसके अलावा राज्य की सभी 2,274 अनधिकृत कॉलोनियों की अधिसूचना को पूरा करने के लिए भी 31 जनवरी, 2024 की समय सीमा तय की गई है। सरकार इसके पहले 1,883 कॉलोनियों को नियमित कर चुकी है।

See Also

विधुर और अविवाहित व्यक्तियों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन

हरियाणा में राज्य सरकार की ओर से 15,000 विधुर और अविवाहित व्यक्तियों की भी पहचान की गई है, जिन्हें दिसंबर, 2023 से सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी। इनके साथ ही राज्य में विकलांग व्यक्तियों को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जानी है।

इस दौरान खट्टर ने जुलाई में भारी बारिश और बाढ़ के कारण नुकसान झेलने वाले 34,511 किसानों को लगभग ₹97.93 करोड़ की मुआवजा राशि भी डिजिटल रूप से वितरित की। उन्होंने कहा कि मुआवजे में 49,197 एकड़ का क्षेत्र शामिल है, जिसे ₹7,000 प्रति एकड़ की दर से दोबारा बोया गया था।

Exit mobile version