Site icon NewsNorth

JSSC: 26000 शिक्षक भर्ती परीक्षा जनवरी में, जानें पूरी प्रक्रिया!

karnataka-passes-bill-to-cancel-neet-proposed-new-medical-entrance-test

JSSC Teacher Recruitment Exam Date: झारखंड में 26,000 पदों पर सरकारी शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा जारी हालिया निर्देश के मुताबिक, प्रदेश के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के 26,001 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अगले महीने यानी जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी।

सरकारी टीचर्स की इस भर्ती के लिए ‘सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा’ का आयोजन जनवरी 2024 में किया जाएगा। अभी तक परीक्षा की तारीख, एडमिट कार्ड डाउनलोड व अन्य चीजों की जानकारियाँ साझा नहीं की गई हैं। लेकिन उम्मीद के मुताबिक, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही परीक्षा तिथि आदि का ऐलान करता नजर आएगा।

झारखंड में इस शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत कक्षा पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं तक के 26,001 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। गौर करने वाली बात ये है कि इसमें से लगभग 12,868 पद सहायक अध्यापकों या कहें तो ‘पारा शिक्षकों’ के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि 13,133 पदों पर गैर-पारा शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है।

▶︎ सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) पदों की संख्या = 12,868

▶︎ गैर पारा शिक्षक पदों की संख्या = 13,133

JSSC Teacher Recruitment (Jharkhand Sahayak Acharya Bharti): पात्रता

झारखंड सरकार द्वारा नियुक्त किए जा रहे ‘सहायक आचार्य’ के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवदेन (अप्लाई) कर सकते हैं, जिन्होंने 2013 और 2016 में JTET पास किया हो। साफ कर दें कि CTET पास करने वाले अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा।

See Also

सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा’ – प्रक्रिया

झारखंड सरकार द्वारा जारी इस भर्ती को लेकर अभ्यर्थी इसलिए भी उत्साहित हैं क्योंकि इसमें नियुक्ति के लिए सिर्फ एक चरण (फेज) पास करना होगा। इन सरकारी टीचर्स के पदों के लिए ‘बहुविकल्पीय’ (ऑब्जेक्टिव) पैटर्न पर आधारित सिर्फ एक ‘कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट’ (CBT) परीक्षा (एग्जाम) होगी। इसमें भी किसी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

इस परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर ही राज्य स्तर पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। ऐसे में परीक्षा दे रहे उम्मीदवार जिस विषय/विषयों से टीईटी (TET) पास होंगे, उसी विषय/विषयों में राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट के आधार पर सहायक आचार्य नियुक्ति के पात्र माने जाएँगे।

Jharkhand Sahayak Acharya Bharti – सैलरी

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

सहायक आचार्य भर्ती – जिलेवार पदों का ब्योरा

Exit mobile version