Site icon NewsNorth

उत्तर प्रदेश सरकार का 2024 अवकाश कैलेंडर जारी, देखे पूरी लिस्ट!

up-govt-allocates-rs-100-cr-startup-seed-fund-in-budget

Uttar Pradesh Government’s 2024 Holiday Calendar: यूपी सरकार ने साल 2024 में पड़ने वाली सार्वजनिक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कियाहै। अलग अलग वर्गों में वर्गीकृत जारी कैलेंडर के मुताबिक, सालभर में कुल 56 सार्वजनिक छुट्टियां रहेंगी। इसको लेकर चार दिसंबर को आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश में प्रदेश सरकार कि और से कहा गया है, कि अगर कोई पर्व त्योहार, राष्ट्रीय पर्व या महापुरुषों की जन्मतिथि एक ही दिन पड़ जाती है तो ऐसी स्थिति में एक ही दिन छुट्टी होगी। इसके लिए राज्य में अलग से अवकाश नहीं दिया जाएगा।

आज सोमवार(4 दिसंबर) को जारी सार्वजनिक कैलेंडर में 23 दिसंबर को पड़ने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मतिथि की भी छुट्टी घोषित की है, बता दे चौधरी चरण सिंह एक बड़े किसान नेता थे, जिन्होंने भारत के 5 वे प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की वह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके है ऐसे में राज्य सरकार का यह फैसला उनके समर्थकों को खुशी प्रदान करेगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इस बार ज्यादातर पर्व,त्योहार रविवार और शनिवार को पड़ने से अवकाश की संख्या में कमी आई जिससे शासकीय कर्मचारी नाखुश जरूर होंगे। सरकारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार 24 सार्वजनिक और 29 निर्बन्धित अवकाश राज्य में प्राप्त होंगे।

See Also

Uttar Pradesh Government’s Holiday :उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कैलेंडर में सार्वजनिक अवकाश को लेकर जारी छुट्टी की सूची

Uttar Pradesh Government’s Holiday : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी साल 2024 में निर्बन्धित अवकाश (स्थानीय छुट्टी) को लेकर जारी छुट्टी की सूची

इन सब छुट्टी को लेकर राज्य के अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार ने आदेश भी जारी कर दिया है।

Exit mobile version