Site icon NewsNorth

Instagram पर सभी यूजर्स अब सीधे डाउनलोड कर सकते हैं Reels, जानें कैसे?

several-users-face-instagram-outage-across-india

Instagram Allows To Directly Download Reels: आखिरकार मेटा (Meta) के मालिकाना हक वाले लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने सभी यूजर्स के लिए रील्स (Reels) को सीधे डाउनलोड करने की सुविधा पेश कर दी है। इसके तहत अब दुनिया भर के सभी Android या iOS इंस्टाग्राम ऐप उपयोगकर्ता पब्लिक अकाउंट से सीधे Reels डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें, इस फीचर की शुरुआत साल 2023 की शुरुआत में ही कर दी गई है, लेकिन तब Meta इस शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने यह सुविधा सिर्फ अमेरिकी उपयोगकर्ताओं तक की सीमित रखी थी। परंतु पर अब यह फीचर वैश्विक रूप से सभी उपयोगकर्ताओं के लिए जारी कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने अपने इंस्टा चैनल पर साझा एक IG अपडेट में दी।

यह फीचर उन इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो रील्स डाउनलोड करने के लिए ‘थर्ड पार्टी ऐप्स’ का इस्तेमाल करने को मजबूर थे। अब वह सीधे इंस्टाग्राम ऐप के जरिए रील्स डाउनलोड कर अपने डिवाइस में सेव कर सकेंगे।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौर करने वाली बात ये भी है कि इंस्टग्राम पर पब्लिक अकाउंट द्वारा शेयर किए गए रील्स को अन्य उपयोगकर्ता अपने ‘कैमरा रोल’ में डाउनलोड कर पाएँगे।

डाउनलोड Instagram Reels में होगा वॉटरमार्क

सभी डाउनलोड की गई रील पर उन इंस्टाग्राम हैंडल का वॉटरमार्क भी नजर आएगा, जिन अकाउंट्स से उन्हें डाउनलोड किया गया है।

See Also

Download Instagram Reels Directly From App: ‘पब्लिक अकाउंट’ तक सीमित है फीचर

यह साफ कर दें कि इंस्टाग्राम के इस नए फीचर के साथ सिर्फ उन अकाउंट्स द्वारा अपलोड की गई रील्स को ही डाउनलोड किया जा सकता है, जो पब्लिक अकाउंट के रूप में चल रहे हैं। इंस्टाग्राम पर मौजूद ‘प्राइवेट अकाउंट्स’ की रील्स को अभी भी सीधे डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा।

साथ ही अगर कोई क्रीएटर अपने पब्लिक अकाउंट द्वारा पोस्ट की गई रील्स को डाउनलोड कर सकने की सुविधा नहीं देना चाहता तो वह इसका विकल्प भी चुन सकता है। क्रीएटर अपने पब्लिक अकाउंट पर भी ‘रील डाउनलोड’ फीचर को टर्न ऑफ कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर ‘Reels डाउनलोड’ को बंद करने का तरीका;    

Exit mobile version