Site icon NewsNorth

Lava Blaze2 5G भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा से है लैस, जानें कीमत?

lava-blaze-2-5g-launch-in-india

Lava Blaze 2 5G – Features & Price: बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने गुरुवार (2 नवंबर) को भारतीय बाजार में अपना नया Lava Blaze 2 5G फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है, ये नवंबर 2022 में लॉन्च हुए Lava Blaze 5G का अपग्रेडेड वेरिएंट है।

ये भारतीय मोबाइल हैंडसेट मार्किट में तीन रंग विकल्पों के साथ उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते है नए Lava Blaze 2 5 जी मोबाइल हैंडसेट की खूबियों के बारे में विस्तार से;

Blaze 2 (5G) – फीचर्स

Blaze 2 5G मोबाइल में 6.5 इंच का बड़ा एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन की पेशकश की है। Lava Blaze 2 5G हैंडसेट में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट लगा रखी है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) भी मौजूद है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

मोबाइल हैंडसेट में बैटरी और चार्जिंग कनेक्टविटी की बात करें तो हैंडसेट में 5000mAh की मोबाइल बैटरी दी जा रही है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती है। मोबाइल के अन्य फीचर्स में 5G , 4G, ब्लूटूथ, FM रेडियो, WIFI 802.11B/G/N/AC OTG, 3.5 FM ऑडियो jack और USB टाइप 3 पोर्ट शामिल है।

See Also

उपभोक्ता के लिया हैंडसेट में ड्यूल कैमरा सेटअप सुविधा

कैमरा फीचर्स की बात करें Blaze 2 5G डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 8 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है। हैंडसेट 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Blaze 2 (5G) – Price

भारत में इस फोन की कीमत पर गौर करें तो Blaze 2 5G (4GB रैम + 64GB) स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹9,999 है, वहीं Blaze 2 5G (6GB रैम + 128GB ) स्टोरेज मॉडल की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और लैवेंडर जैसे रंग विकल्पों में उपलब्ध करवाया गया है, जो 9 नवंबर से लावा ई-स्टोर और अमेज़न इंडिया के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं।

Exit mobile version