Now Reading
Vivo Y200 5G भारत में हुआ लॉन्च, 64MP कैमरा से लैस, जानें कीमत?

Vivo Y200 5G भारत में हुआ लॉन्च, 64MP कैमरा से लैस, जानें कीमत?

  • इस नए 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED स्क्रीन पैनल दिया गया है।
  • यह स्मार्टफोन Android 13 आधारित Funtouch OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
vivo-y200-5g-launched-in-india-know-price-details

Vivo Y200 5G – Features & Price: भारतीय बाजार में व्यापक लोकप्रियता हासिल कर चुके चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने आज देश में अपनी Y सीरीज का विस्तार करते हुए, नया Y200 5G फोन लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड-प्रीमियम सेगमेंट का फोन कहा जा सकता है।

इस फोन के साथ आपको 64 मेगापिक्सल का कैमरा, 44 वॉट फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट जैसी तमाम खूबियाँ देखनें को मिलती हैं। तो आइए जानते हैं इस फोन के तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स के बारे में विस्तार से;

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें! 

Vivo Y200 5G – Features:

शुरुआत करें Vivo के इस नए 5G फोन के डिस्प्ले से तो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED स्क्रीन पैनल दिया जा रहा है, जो 2400×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्स के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

फोन के रियर (पीछे) की ओर डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। साथ ही इसमें Smart Aura Light भी दी गई है। कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ पोट्रेट और नाइट मोड जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। वहीं सामने की ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिहाज से पंच होल डिजाइन के तहत 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

vivo-y200-5g

190 ग्राम वजन वाले इस फोन को Snapdragon 4 Gen 1 प्रॉसेसर चिपसेट से लैस किया गया है। साथ ही Y200 5G में 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसे माइक्रोएसडी कॉर्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन Android 13 आधारित Funtouch OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में फिंगरप्रिंट व फेस अनलॉक फीचर्स भी मौजूद हैं। साथ ही फोन वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।

Vivo ने इस नए Y200 5G में 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,800mAh की बैटरी दी है। फोन को दो रंग विकल्पों – ‘Jungle Green’ और ‘Desert Gold’ के साथ बाजार में उतारा गया है।

Vivo Y200 5G – Price in India:

Vivo ने भारत में Y200 5G स्मार्टफोन का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ₹21,999 की कीमत पर लॉन्च किया है। बिक्री के लिहाज से यह फोन Vivo India की आधिकारिक वेबसाइट समेत तमाम रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।

See Also
UPI like platform for AI

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.