Site icon NewsNorth

WhatsApp में बड़ा बदलाव, अब एक ऐप पर चलेंगे ‘दो अकाउंट’, जानें कैसे?

whatsapp-to-face-cci-penalty-amid-privacy-policy

WhatsApp Now Let You Use Two Accounts On One Phone: दुनिया भर में मेटा (Meta) के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) की लोकप्रियता कितनी है, यह बताने की जरूरत नहीं है। अपने आसान और अपडेटेड फीचर्स के चलते, यह सभी आयु वर्ग का पसंदीदा चैटिंग ऐप बना हुआ है। लेकिन अब आपका अनुभव बदलने वाला है। कंपनी ने एक शानदार फीचर को पेश कर दिया है, जिसकी माँग काफी समय से की जा रही थी।

जी हाँ! हम बात कर रहे हैं मल्टी-अकाउंट फीचर की, जिसके तहत अब आप एक ही व्हाट्सएप ऐप पर एक साथ दो अकाउंट्स चला सकते हैं। कंपनी के इतिहास में इसे कुछ सबसे बड़े फीचर्स फीचर्स में से एक माना जा रहा है, जो अधिकतर उपयोगकर्ताओं के लिए मानों किसी वरदान से कम नहीं साबित होगा।

असल में आज के समय अधिकतर लोग अपने बिजनेस या कामकाज के लिए अलग और व्यक्तिगत ज़िंदगी में इस्तेमाल के लिए अलग-अलग अकाउंट्स का उपयोग करते हैं। लेकिन अभी तक इसके लिए ज़्यादातर लोगों को दो स्मार्टफोन रखनें पड़ते थे। ऐसे में अब वह एक ही फोन से अपने दोनों अकाउंट चला सकेंगे।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें! 

यह कुछ वैसा ही होगा जैसे आप एक ही इंस्टाग्राम (Instagram) ऐप पर एक साथ कई अकाउंट लॉग-इन और इस्तेमाल कर पाते हैं। हालाँकि फिलहाल व्हाट्सएप पर एक समय में अधिकतम दो अकाउंट्स इस्तेमाल कर सकने की लिमिट तय की गई है। इस नए फीचर का ऐलान खुद मार्क जुकरबर्ग ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए किया।

कौन इस्तेमाल कर सकता है मल्टी अकाउंट फीचर

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए मेटा ने कुछ शर्तें तय की हैं। आपको अभी भी दो अकाउंट्स के लिए दो अलग-अलग फोन नंबरों और सिम कार्ड की जरूरत होगी। इसके तहत या तो आपके पास एक ड़ुअल-सिम फोन (फिजिकल या eSIM) फोन हो, या फिर कोई अलग डिवाइस जिस पर व्हाट्सएप द्वारा SMS के माध्यम से ओटीपी/पासकोड भेजा जा सके।

लेकिन एक बार दोनों अकाउंट ऐप पर वेरिफ़ाई हो जाते हैं तो फिर उन दोनों अकाउंट्स को निर्बाध रूप से इस्तेमाल किया जा सकेगा, और फिर दूसरे डिवाइस या सिम की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

whatsapp-now-let-you-use-two-accounts-on-one-phone
WhatsApp Now Let You Use Two Accounts On One Phone

एक फोन पर कैसे सेटअप करें दो व्हाट्सएप अकाउंट?

सबसे पहले तो आप अपने ऐप को लेटेस्ट उपलब्ध वर्जन पर अपडेट कर लें। बता दें कंपनी ने चरणबद्ध तरीके से मल्टी अकाउंट फीचर को रोलआउट कर रही है, तो ऐसा संभव है कि आपको यह फीचर अभी मिल जाए या फिर कुछ समय बाद! लेकिन अगर आपको ये अपडेट मिल जाता है तो आप निम्नलिखित तरीके से दो अकाउंट्स सेटअप कर सकते हैं।

See Also

▶︎ सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप पर जाकर ‘सेटिंग्स’ ओपन करें।

▶︎ अपने नाम के बगल बने डाउनवर्ड एरो पर क्लिक करें, जहाँ आपको ‘Add Account’ का विकल्प दिखेगा।

▶︎ विकल्प पर क्लिक करके अपना दूसरा अकाउंट नंबर दर्ज करें और SMS या कॉल के जरिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करें।

▶︎  अब आप कभी भी एक क्लिक पर दोनों अकाउंट के बीच स्विच कर सकते हैं।

Exit mobile version