Samsung Galaxy Tab A9 Series – Features & Price: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के साथ ही साथ टैबलेट की माँग भी तेजी से बढ़ रही है। इसी के चलते इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज सैमसंग ने हाल ही में देश में मिड-रेंज सेगमेंट में Galaxy Tab S9 FE सीरीज पेश थी, और अब कंपनी ने एक नया किफायती विकल्प भी पेश कर दिया है।
जी हाँ! हम बात कर रहे हैं Galaxy Tab A9 सीरीज की, जिसके तहत आज भारत में Tab A9 और Tab A9+ नामक दो टैबलेट लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों ही टैब को कंपनी ने अलग-अलग प्रॉसेसर से लैस किया है। Tab A9 एक 4G LTE मॉडल है, वहीं Tab A9+ 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। तो आइए जानते हैं इन दोनों टैबलेट के तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स के बारे में विस्तार से;
Samsung Galaxy Tab A9 – Features:
शुरुआत करें स्क्रीन से तो Galaxy Tab A9 में कंपनी ने 8.7 इंच का WQXGA LCD डिस्प्ले दिया है, जो 800 x 1340 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह टैबलेट में WiFi और WiFi + LTE कनेक्टिविटी वाले दो विकल्प देखने को मिलते हैं।
सैमसंग ने 366 ग्राम वजन वाले इस टैब के रियर (पीछे) की ओर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, वहीं सामने की ओर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिहाज से 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखनें को मिलता है। टैबलेट एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
इस टैबलेट को MediaTek Helio G99 प्रॉसेसर चिपसेट से लैस किया गया है। साथ ही Galaxy Tab A9 में 4GB तक की RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है। 8mm मोटाई वाले इस टैबलेट में 15W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,100mAh की बैटरी दी गई है। इस टैबलेट में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy Tab A9+ – Features:
Tab A9+ में 11 इंच का WQXGA LCD का डिस्प्ले दिया गया है, जो 1920 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टैबलेट में Snapdragon 695 SoC प्रॉसेसर दिया गया है। 510 ग्राम वजन वाले इस टैब में 4GB और 8GB RAM मिलता है और साथ ही 64GB व 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Tab A9+ में सामने की ओर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जबकि टैब के रियर (पीछे) की ओर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है।
6.9mm मोटाई वाला यह टैबलेट 15W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 7,040mAh की बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है। यह टैब भी एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। वहीं कनेक्टिविटी विकल्पों के रूप में टैब सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 के साथ आता है।
Samsung Galaxy Tab A9 Series – Price:
भारतीय बाजार में Galaxy Tab A9 सीरीज की कीमत कुछ इस प्रकार तय की गई है;
- Galaxy Tab A9 (WiFi) [4GB RAM + 64GB] = ₹12,999
- Galaxy Tab A9 (WiFi + 5G) [4GB RAM + 64GB] = ₹15,999
- Galaxy Tab A9+ (WiFi + 5G) [4GB RAM + 64GB] = ₹22,999
- Galaxy Tab A9+ (WiFi) [8GB RAM + 128GB] = ₹20,999
बिक्री के लिहाज से यह टैबलेट Amazon India में उपलब्ध हैं, जो 18 अक्टूबर से शुरू होगी। इन दोनों मॉडलों को 3 रंग विकल्पों – डार्क ब्लू, ग्रे और सिल्वर में पेश किया गया है।