Now Reading
Oppo A58 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा, कीमत ₹15,000 से कम!

Oppo A58 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा, कीमत ₹15,000 से कम!

oppo-a58-launched-in-india-know-all-details

Oppo A58 4G – Features & Price: भारतीय बाजार में बजट सेगमेंट की लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक Oppo ने आज देश में अपना नया Oppo A58 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा पेश किया गया यह एक 4G फोन है, जो बाजार में पहले से मौजूद अन्य तमाम ब्रांड्स के विकल्पों को कड़ी टक्कर दे सकता है।

50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo का यह नया फोन कुछ बेहतरीन फीचर्स से लैस है। लेकिन दिलचस्प ये है कि इन तमाम खूबियों के साथ बाजार में उतारे गए इस फोन की कीमत कंपनी ने ₹15,000 से भी कम रखी है।

तो आइए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स, कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स से जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तार से;

Oppo A58 Features:

शुरुआत की जाए Oppo के इस नए फोन के डिस्प्ले से तो इसमें 6.72 इंच का Full HD+ स्क्रीन पैनल मिलता है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2400×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है।

बात की जाए कैमरे की तो जैसा हमनें आपको पहले ही बताया, फोन में रियर (पीछे) की ओर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।

वहीं सामने की ओर वीडियो कॉलिंग व सेल्फी आदि के लिहाज से फोन में पंच होल डिज़ाइन के तहत 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

oppo-a58-launched-in-india-know-all-details

यह डिवाइस 12nm MediaTek Dimensity Helio G85 प्रॉसेसर चिपसेट और ARM Mali -G52 GPU से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में फोन एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.1 पर काम करता है।

See Also
gmail-app-gets-ai-powered-search-feature

Oppo A58 में आपको 6GB तक की RAM और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

A58 में सिक्योरिटी के नजरिए से किनारे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा रहा है। इस फोन में 4G, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ऑडियो जैक आदि तमाम सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।

Oppo A58 4G में आपको 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है। फोन को 2 रंग विकल्पों – ग्लोइंग ब्लैक और डैज़लिंग ग्रीन में पेश किया गया है।

Oppo A58 Price:

भारत में Oppo ने अपने नए A58 (4G) के सिर्फ 6GB+128GB वेरिएंट ही बाजार में पेश किया है, जिसकी कीमत ₹14,999 तय की गई है। यह फोन बिक्री के लिहाज से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.