Now Reading
Realme 11 Pro 5G भारत में बिक्री के लिए तैयार, 16 जून से खरीद सकेंगे फोन

Realme 11 Pro 5G भारत में बिक्री के लिए तैयार, 16 जून से खरीद सकेंगे फोन

realme-11-pro-5g-sales-date-announced

Realme 11 Pro 5G – Sale Date & Price: आपको शायद याद ही होगा कि इस महीनें की शुरुआत में Realme ने अपनी ‘11 Pro 5G सीरीज’ के तहत दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए थे। इसमें 11 Pro 5G और 11 Pro Plus 5G नामक दो स्मार्टफोन शामिल हैं।

एक ओर जहाँ आज (यानी 15 जून) से Realme 11 Pro+ 5G की पहली सेल की शुरुआत कर दी गई है, वहीं अब कंपनी ने Realme 11 Pro 5G की बिक्री की शुरुआत का भी ऐलान कर दिया है, जो कल यानी 16 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

जी हाँ! आइए जानते हैं इस नए बेहतरीन डिजाइन वाले स्मार्टफोन की बिक्री, कीमत और तमाम फीचर्स से संबंधित जानकारियों के बारे में विस्तार से;

Realme 11 Pro 5G – Sale Date & Price in India: 

अपने फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए, कंपनी के यह साफ किया है कि realme 11 Pro 5G की पहली सेल 16 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। आप इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही साथ Flipkart और तमाम ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे।

ग्राहक 11 Pro 5G(8GB+128GB)पर बैंक ऑफर्स के तहत ₹1,500 तक की छूट, एक्सचेंज पर ₹1,500 तक की छूट और कंपनी की वेबसाइट या Flipkart पर 6 महीने तक ‘नो-कॉस्ट-ईएमआई’ का भी लाभ उठा सकते हैं। वहीं 11 Pro 5G (8GB+256GB) और 11 Pro 5G (12GB+256GB) पर ग्राहकों को 12 महीने तक ‘नो-कॉस्ट-ईएमआई’ की सुविधा दी जा रही है। इन फोनों पर एक्सचेंज ऑफर के तहत ₹500 तक की छूट मिल सकेगी।

कीमतों पर नजर डालें तो Realme के इस फोन के सभी वेरिएंट्स की कीमत कुछ इस प्रकार है;

  • 11 Pro 5G (8GB+ 128GB) = ₹23,999
  • 11 Pro 5G (8GB+ 256GB) = ₹24,999
  • 11 Pro 5G (12GB+ 256GB) = ₹27,999

Realme 11 Pro 5G – Features: 

एक अनोखे डिजाइन और 185 ग्राम वजन वाले इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच OLED FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 2412×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Realme 11 Pro 5G

See Also
google-for-india-2022-event-highlights

कैमरे के मोर्चे पर फोन के रियर (पीछे) की ओर एक 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस देखने को मिलता है। यह कैमरे हाइपरविजन मोड आदि मोड को भी सपोर्ट करते हैं।

वहीं सामने की ओर सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिहाज से पंच-होल डिजाइन के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इस ड्यूल सिम फोन में 67W वायर्ड सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है।

फोन को MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट से लैस किया गया है। साथ ही इसमें 12GB तक का RAM विकल्प मिलता है, जिसे डायनेमिक रैम फीचर के साथ बढ़ाया भी जा सकता है। फोन 128GB और 256GB जैसे दो स्टोरेज विकल्प की पेशकश करता है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.