Site icon NewsNorth

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G भारत में हुआ लॉन्च, 108MP कैमरा से है लैस

oneplus-nord-ce-3-lite-5g-price-features-in-india

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G – Price & Features: इस बात में कोई शक नहीं कि भारत के स्मार्टफोन बाजार में व्यापक लोकप्रियता, ‘बजट’ या ‘मिड रेंज’ सेगमेंट स्मार्टफोनों के जरिए ही हासिल की जा सकती है।  और इस बात का अंदाजा अब वनप्लस (OnePlus) जैसे ब्रांड्स को भी होने लगा है।

इसी को ध्यान में रखते हुए, कंपनी ने भारत में एक नया स्मार्टफोन – OnePlus Nord CE 3 Lite 5G लॉन्च किया है। यह फोन 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 5,000mAh की विशाल बैटरी से लैस है।

इन तमाम दिलचस्प खूबियों के साथ फोन की कीमत भारत में ₹20,000 से भी कम है। तो आइए जानते हैं इस फोन से जुड़े तमाम फीचर्स, कीमतों, ऑफर्स आदि के बारे में विस्तार से;

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G – Features: 

शुरुआत करें डिस्प्ले से तो Nord CE 3 Lite 5G नैनो डुअल-सिम फोन में 6.72 इंच का फुल HD+ IPS LCD पैनल दिया गया है, जो 1,080×2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। स्क्रीन में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी देखने को मिलता है।

195 ग्राम वजन वाले इस फोन में, कैमरे के मोर्चे पर रियर यानी पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का एक मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर शामिल है।

फोन के कैमरा एआई, स्लो-मोशन, डुअल व्यू, एचडीआर, नाइट स्केप, पोर्ट्रेट जैसे तमाम फीचर्स को सपोर्ट करता है। वहीं सामने की ओर वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिहाज से पंच-होल डिजाइन के तहत 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सॉफ़्टवेयर के मामले में OnePlus का यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही कंपनी ने दो OxygenOS अपडेट और तीन साल की सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करने का वादा भी किया है।

हार्डवेयर पर गौर करें तो ये नया स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 प्रॉसेसर चिपसेट से लैस है। इसके साथ फोन में 8GB की LPDDR4X RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है।

कंपनी के Nord CE 3 Lite 5G में 67W के SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक, फोन सिर्फ 30 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकता है।

See Also

वहीं कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो, फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, एक 3.5mm का ऑडियो जैक, Bluetooth वर्जन 5.1, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और एक USB Type-C पोर्ट दिया जा रहा है। इसमें किनारे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

OnePlus ने इस फोन को दो रंग विकल्पों – ‘पेस्टल लाइम’ और ‘क्रोमैटिक ग्रे’ के साथ बाजार में उतारा है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G – Price in India: 

OnePlus ने भारतीय बाजार में Nord CE 3 Lite 5G के दो वेरिएंट पेश किए हैं, जिनकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं;

बिक्री के लिहाज से यह फोन 11 अप्रैल से OnePlus ऑनलाइन स्टोर, Amazon India और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

Exit mobile version