Vivo V27 & V27 Pro – Price & Features: भारत में तेजी से लोकप्रियता अर्जित करने वाले चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने आखिरकार अपनी V27 सीरीज को भारत में पेश करते हुए, V27 और V27 Pro नामक दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं।
यह फोन अपने तमाम फीचर्स के साथ ही साथ, अपने डिजाइन के लिहाज से भी खास बताए जा रहे हैं। खासकर इन फोनों में दिए गए रिंग लाइट फ्लैश आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।
तो आइए जानते हैं इन फोनों के सभी फीचर्स, कीमत, उपलब्धता व ऑफर्स से जुड़ी सभी जानकरियों के बारे में विस्तार से;
Vivo V27 Series – Features:
Vivo ने अपने इन नए फोनों में 6.78-इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया है, जो 1080×2400 पिक्सल रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है ।
वहीं कैमरे की बात करें तो दोनों फोन में रियर यानी पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड सेंसर और 2-मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस शामिल हैं।
वहीं इन दोनों फोनों में सामने की ओर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी आदि के लिए पंच होल डिजाइन के तहत 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन के कैमरा नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, स्पोर्ट्स मोड, डबल एक्सपोजर, डुअल व्यू, लाइव फोटो जैसे तमाम फीचर्स को भी सपोर्ट करते हैं।
वहीं हार्डवेयर की बात करें तो V27 में MediaTek Dimensity 7200 5G SoC और Vivo V27 Pro में 4nm MediaTek Dimensity 8200 SoC प्रॉसेसर चिपसेट देखनें को मिलता है।
सॉफ़्टवेयर के मोर्चे पर, V27 और V27 Pro दोनों ही Android 13 पर आधारित FunTouch OS 13 पर चलते हैं। ये फोन 12GB तक की RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं।
कनेक्टिविटी विकल्पों पर गौर करें तो दोनों फोन में Wi-Fi, 5G/4G, Bluetooth वर्जन 5.3, फिंगरप्रिंट सेंसर और USB Type-C पोर्ट से लैस हैं।
V27 Pro और V27, दोनों फोनों में 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,600mAh की बैटरी दी गई है। तो ये तो साफ है कि दोनों फोन लगभग समान ही हैं, बस अंतर केवल प्रॉसेसर का है। इन फोनों को दो रंग विकल्पों – मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक में पेश किया गया है।
Vivo V27 Series – Price in India:
बात कीमत की करें तो, Vivo ने इन फोनों के दाम कुछ इस प्रकार तय किए हैं;
Vivo V27 के 2 वेरिएंट्स
- V27 (8GB RAM + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट = ₹32,999
- V27 (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) वेरिएंट = ₹36,999
Vivo V27 Pro के 3 वेरिएंट्स
- V27 Pro (8GB RAM + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट = ₹37,999
- V27 Pro (8GB RAM + 256GB स्टोरेज) वेरिएंट = ₹39,999
- वेरिएंट (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) वेरिएंट = ₹42,999
इन फोनों को बिक्री के लिहाज से Flipkart और Vivo की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। Vivo V27 Pro की बिक्री 6 मार्च से तो वहीं Vivo V27 की बिक्री 23 मार्च से शुरू हो जाएगी।