Site icon NewsNorth

iQOO Neo 7 5G भारत में हुआ लॉन्च, 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप से है लैस

iqoo-neo-7-5g-price-features-offers-in-india

iQOO Neo 7 5G – Price & Features: भारत में तमाम टेलीकॉम दिग्गज कंपनियाँ जैसे Jio व Airtel, रोजाना नए-नए शहरों अपनी 5G नेटवर्क सेवाओं का विस्तार कर रही हैं। ऐसे में भारत में अच्छे 5G स्मार्टफोनों की माँग में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिसके चलते तमाम ब्रांड्स अपनी नई पेशकशों के साथ सामने आ रहे हैं।

इसी क्रम में अब iQOO ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 7 5G भी लॉन्च कर दिया है। यह फोन देखनें में बेहद आकर्षक डिजाइन से लैस है। और फीचर्स के मामले में भी कंपनी ने इस 5G फोन में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

इस 5G फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली एक विशाल बैटरी देखने को मिलती है। यह फोन गेमिंग के लिहाज से भी एक अच्छा विकल्प होने का दावा करता है।

तो आइए जानते हैं इस नए Neo 7 5G फोन के तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता व ऑफर्स संबंधित जानकरियों के बारे में विस्तार से;

iQOO Neo 7 5G – Features:

हमेशा की तरह शुरुआत करते हैं डिस्प्ले से साथ। iQOO के इस नए फोन में 6.8 इंच की AMOLED स्क्रीन पैनल देखने को मिलता है, जो 2400×1080 पिक्सल रिजोल्यूशन, 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और SGS लो-ब्लू-लाइट सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करता है।

कैमरे के मोर्चे पर फोन के रियर यानी पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करने वाला 64 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

वहीं सामने की ओर वीडियो कॉलिंग व सेल्फी आदि के लिहाज से पंच होल डिजाइन के तहत 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है। इसमें प्रो स्पोर्ट्स मोड, प्योर नाइट व्यू 4.0, डुअल-व्यू वीडियो, पोर्ट्रेट मोड और स्लो-मोशन वीडियो जैसे कई कैमरा फीचर्स देखने को मिलते हैं।

दिलचस्प ये भी है कि iQOO का Neo 7 5G असल में भारत का पहला ऐसा फोन बन गया है, जो Dimensity 8200 प्रॉसेसर चिपसेट से लैस है। इसके साथ ही फोन में 12GB की LPDDR5 RAM और 256GB की UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है।

इतना ही नहीं बल्कि आप चाहें तो यह फोन RAM 3.0 एक्सटेंशन फीचर को भी सपोर्ट करता है और इसकी RAM को 8GB तक अतिरिक्त रूप से बढ़ाया जा सकता है।

नया Neo 7 5G असल में Android 13 पर आधारित FunTouch OS 13 पर काम करता है। इसमें आपको बेहतर गेमिंग कंट्रोल के लिए मोशन कंट्रोल, 3D कूलिंग सिस्टम जैसी खूबियाँ भी मिलती हैं।

See Also

फोन में 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है। कंपनी के दावे के मुताबिक, सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में फोन लगभग 50% तक चार्ज हो सकता है। भारत में इस फोन को फ्रॉस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक जैसे दो रंग विकल्पों में पेश किया गया है।

iQOO Neo 7 5G – Price in India:

कीमत के लिहाज से देखा जाए तो भारत में iQOO ने Neo 7 5G के दो वेरिएंट पेश किए हैं, जिनकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं।

स्मार्टफोन को आप Amazon India पर जाकर खरीद सकते हैं। और लॉन्च ऑफर के तहत, ICICI, HDFC और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर, ग्राहकों को ₹1,500 तक की छूट भी दी जा रही है। साथ ही इस फोन के साथ ₹2,000 तक का एक एक्सचेंज ऑफर भी पेश किया गया है।

Exit mobile version