Site icon NewsNorth

भारत में 27,000 के पार हुई सक्रिय टेक स्टार्टअप की संख्या, पिछले साल 1,300 जुड़े: NASSCOM

india-now-has-1-lakh-govt-recognised-startups

India Now Has Nearly 27,000 Active Tech Startups: भारतीय स्टार्टअप ईकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है, और कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर देश इस समय तीसरे स्थान पर गिना जाने लगा है। लेकिन कई बार शायद आपके मन में भी ये सवाल आता होगा कि आखिर देश में कुल कितने टेक स्टार्टअप्स हैं? इनकी वास्तविक संख्या क्या है?

तो इसी सवाल का जवाब अब, नए आँकड़ो के रूप में सामने आया है। हम बात कर रहे हैं नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (NASSCOM) द्वारा जारी की गई एक नई रिपोर्ट की, जिसके अनुसार भारत में अकेले पिछले साल यानी 2022 में ही सक्रिय स्टार्टअप्स की कुल संख्या में 1,300 का इज़ाफ़ा हुआ है, और इसी के साथ देश में कुल सक्रिय टेक स्टार्टअप्स की संख्या का आँकड़ा 25,000 से 27,000 तक पहुँच गया है।

और जैसा हमनें आपको पहले ही बताया, वैश्विक स्तर पर भारत अब अमेरिका और चीन के बाद, तीसरा सबसे बड़ा टेक स्टार्टअप इकोसिस्टम बनकर उभरा है।

इतना ही नहीं बल्कि यूनिकॉर्न ($1 बिलियन से अधिक वैल्यूएशन वाले) स्टार्टअप के मामले में भी अमेरिका के बाद भारत का ही नंबर आता है, और इसने साल 2022 में ही लगभग 23 नए यूनिकॉर्न जोड़े हैं।

इस रिपोर्ट को NASSCOM और Zinnov ने साथ मिलकर तैयार किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि भारत में संभावित यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या भी 170 से अधिक हो गई है।

NASSCOM अध्यक्ष, देबजानी घोष ने अपने बयान में कहा;

“मौजूदा मंदी के बावजूद, तकनीकी इनोवेशन के साथ सामने आने वाली कंपनियों के लिए पर्याप्त मात्रा में अवसर उपलब्ध हैं। ये स्टार्टअप्स उभरती हुई तकनीकों का लाभ उठाते हुए, विकास के साथ ही व्यापार के बुनियादी सिद्धांतों को प्राथमिकता देते हुए, आगे कदम बढ़ा रहे हैं।”

India Now Has Nearly 27,000 Active Tech Startups: क्या कहते हैं आँकड़े?

रिपोर्ट में कुछ दिलचस्प आँकड़े भी सामने आए हैं। असल में हाल में मौजूदा फ़ंडिंग विंटर या कहें तो निवेश के लिहाज से बनी विपरीत परिस्थितियों के बाद भी लगभग $18.2 बिलियन का वार्षिक निवेश, महामारी से पहले 2019 के $13.1 बिलियन के अधिक रहा।

See Also

हाँ! इतना जरूर है कि जबकि कैलेंडर वर्ष 2022 में कुल फंडिंग के लिहाज से 2021 की तुलना में 24% की कमी दर्ज की गई।

2022 में लगभग 1,400 यूनिक स्टार्टअप्स ने निवेश हासिल किया, जिसकी तुलना अगर साल 2021 के आँकड़े से करें तो यह 18% अधिक है। गौर करने वाली बात ये भी है कि इनमें से लगभग 47% स्टार्टअप्स ऐसे थे, जिन्होंने साल 2022 में ही अपना पहला निवेश दौर पूरा किया।

साल 2022 में प्रारंभिक चरण में लगभग $5.9 बिलियन का निवेश और सीड स्टेज में लगभग $1.2 बिलियन के निवेश के साथ ये आँकड़ा, साल 2021 के मुक़ाबले 25-35 प्रतिशत बढ़ता दिखाई दिया। बता दें 2022 में सीड-स्टेज में टेक स्टार्टअप्स ने कुल 1,018 निवेश डील करीं।

Exit mobile version