Site icon NewsNorth

पारंपरिक लुक के साथ, Fire Boltt Quantum स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च

fire-boltt-quantum-watch-price-features-in-india

Fire Boltt Quantum Watch – Price & Features: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की तर्ज पर ही अब स्मार्टवॉच की हिस्सेदारी भी ज़ोरों से बढ़ रही है। और खास ये है कि इसमें भी बजट सेगमेंट काफी आगे खड़ा नजर आता है।

और अब इस सिलसिले को जारी रखते हुए, मशहूर किफायती ब्रांड Fire-Boltt ने अपनी एक नई और दिलचस्प स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में पेश कर दी है। हम बात कर रहे हैं नई Fire Boltt Quantum स्मार्टवॉच की, जिसको भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है इसका लुक, जी हाँ! देखने में एकदम पारंपरिक लुक वाली ये स्मार्टवॉच TWS कनेक्ट, Bluetooth कॉलिंग जैसे फीचर्स से लैस है। तो आइए जानते हैं इस वॉच के तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता आदि से जुड़ी जानकरियों के बारे में विस्तार से;

Fire Boltt Quantum Watch – Features:

Fire-Boltt की ये नई Quantum वॉच स्टेनलेस स्टील पट्टे के साथ एक मेटल फ्रेम और सिरेमिक बॉडी की बनी है। यह दिखने में तो प्रीमियम है ही, साथ ही इसको जंग-रोधी भी बनाया गया है।

इसमें आपको 1.28 इंच का गोल डिस्प्ले मिलता है, जो 240×240 पिक्सल स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इस Quantum वॉच को IP67 सर्टिफ़िकेशन मिला हुआ है, जिसका सीधा सा मतलब ये है कि यह पानी से सुरक्षित है।

वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिसके लिए इमें एक इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिए गए हैं। आप वॉच के ज़रिए किसी को कॉल डायल कर सकते हैं या फिर आ रही कॉल को उठा सकते हैं या काट भी सकते हैं।

इसमें 128MB की इनबिल्ट स्टोरेज भी है, जिसके जरिए आप म्यूज़िक आदि को स्टोर भी कर सकेंगे। TWS Connect फीचर के तहत आप अपने ईयरबड्स को भी इस वॉच के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

वहीं हेल्थ फीचर्स की बात करें तो, यह घड़ी हृदय गति सेंसर, SpO2 (ऑक्सीजन) मॉनिटर, स्लीप साइकिल ट्रैकर और महिलाओं के लिए पीरियड साइकल मॉनिटर जैसी सुविधाओं से भी लैस है।

इतना ही नहीं, बल्कि इसमें आपको कई स्पोर्ट्स मोड को भी दिए जा रहे हैं। आप इसमें कैलोरी, कदम और तय की गई दूरी को भी ट्रैक कर सकते हैं।

See Also

साथ ही इसमें रिमोट कैमरा कंट्रोल, स्मार्ट नोटिफिकेशन, अलार्म, टाइमर, स्टॉपवॉच, मौसम अपडेट, डीएनडी मोड, वॉयस असिस्टेंस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

आपको बता दें वॉच में 350mAh की बैटरी है, जो कंपनी के दावे के अनुसार, 7 दिनों तक का बैकअप दे सकती है। सको चार रंग विकल्पों – ब्लैक, ब्लैक रेड, ग्रीन और ब्लू में लॉन्च किया गया है।

Fire Boltt Quantum Watch – Price in India:

भारत में Fire Boltt Quantum वॉच की कीमत ₹2,999 तय की गई है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या Amazon India की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Exit mobile version