Twitter Data Leak: ऐसा लगने लगा है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म, ट्विटर (Twitter) के लिए अब खबरों में बने रहना दस्तूर-सा बन गया है। कभी खुद अपने नए मालिक, ईलॉन मस्क (Elon Musk) के चलते, तो कभी अपनी किसी विवादित पॉलिसी के चलते!
लेकिन अब आज जिन वजहों से Twitter सूर्खियों में है, वो कंपनी के लिए एक बड़ी परेशानी साबित हो सकती है। असल में सामने आई खबरों के मुताबिक, प्लेटफार्म के लगभग 40 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हो गया है और इसके डेटा लीक के लिए ज़िम्मेदार हैकर्स इसे बेंचनें भी लगे हैं।
ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)
गौर करने वाली बात ये है कि इस डेटा लीक के शिकार बने अकाउंट्स में भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से लेकर अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम भी शामिल बताया जा रहा है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, लीक हुए डेटा में कई मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, कंपनियों व साधारण यूजर्स के ईमेल और फोन नंबर तक शामिल हैं।
Twitter Data Leak: 40 crore Twitter users’ data put on sale – Report
खबरों के अनुसार, ये तमाम डेटा डार्क वेब पर हैकर द्वारा बेचा जा रहा है, जिसने सैम्पल के रूप में लगभग 1,000 लोगों का डेटा साझा भी किया है, जिसमें कई मशहूर लोगों के अकाउंट्स की जानकारी, फोन नंबर आदि भी शामिल हैं।
इतना ही नहीं बल्कि हैकर ने Twitter और Elon Musk को इस नए डेटा लीक के चलते GDPR मुकदमों से बचने के लिए संबंधित डेटा को वापस से खरीदने का ऑफर भी दिया है। हैकर ने अपने पोस्ट में लिखा;
“Twitter में से कोई या खुद Elon Musk अगर इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं, तो बता दूँ कि कंपनी पहले से ही लगभग 54 लाख यूजर्स के डेटा ब्रीच को लेकर GDPR के जुर्माने का जोखिम उठा रही है, ऐसे में आपको 40 करोड़ यूजर्स के डेटा लीक पर लग सकने वाले जुर्माने के बारे में सोचना चाहिए।
“GDPR उल्लंघन के चलते Facebook की तरह $276 मिलियन का जुर्माना भरने से बचने के लिए अपने इस डेटा को वापस खरीद लेना एक अच्छा विकल्प है।”
इस बीच हैकर ने ये भी लिखा है कि वह बिचौलिए के जरिए भी इस डील को करने के लिए तैयार है। एक बार डील होने के बाद वह पोस्ट किए गए अपने थ्रेड को डिलीट कर देगा और दोबारा कभी भी इस डेटा को नहीं बेचेगा।
वहीं इजराइल की साइबर क्राइम इंटेलिजेंस कंपनी, Hudson Rock के सह-संस्थापक और सीटीओ, Alon Gal ने अपने LinkedIn पोस्ट में बताया;
“इस डेटा को हैकर ने शायद API खामियों की वजह से हासिल किया है, जिसके चलते हैकर को Twitter अकाउंट्स का ईमेल या फोन नंबर मिल सका।”
इस बीच अगर यह सच साबित होता है तो वाक़ई ये Twitter और इसके नए बॉस ईलॉन मस्क (Elon Musk) के लिए एक और बड़ा झटका होगा, जो पहले से ही विवादों के चलते कंपनी के लिए नए सीईओ की तलाश कर रहे हैं।