Now Reading
Google India ने CCI द्वारा लगाए गए जुर्माने के खिलाफ NCLAT में दायर की याचिका

Google India ने CCI द्वारा लगाए गए जुर्माने के खिलाफ NCLAT में दायर की याचिका

google-winter-internship-2025-application-details

Google India appeals aganist CCI’s fine in NCLAT: दुनिया की सबसे बड़ी टेक दिग्गज कंपनियों में से एक, गूगल (Google) के लिए भारत में साल 2022 कई विवादों से घिरा रहा। खासकर कथित रूप से अनुचित व्यावसायिक प्रथाओं को अपनाने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा लगाया गया जुर्माना, इसका एक बड़ा उदाहरण कहा जा सकता है।

लेकिन अब साल के ख़त्म होने के कुछ ही दिनों पहले गूगल (Google) ने एंड्रॉइड इकोसिस्टम में अनुचित व्यावसायिक प्रथाओं के इस्तेमाल को लेकर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के फैसले के ख़िलाफ नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में याचिका दायर की है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

आपको याद दिला दें इसी साल सबसे पहले 21 अक्टूबर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं को अपनाने का दोषी मानते हुए, गूगल इंडिया (Google India) पर लगभग ₹1,338 करोड़ का जुर्माना लगाया था।

cci-orders-investigation-into-google-for-antitrust-practices-with-androidtv

असल में CCI का कहना था कि कंपनी ने भारत के एंड्रॉइड मोबाइल बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग किया है। गौर करने वाली बात ये है कि इसके कुछ दिनों बाद CCI ने कंपनी पर प्ले स्टोर (Play Store) से जुड़े एक मामले में भी ₹936.44 करोड़ का दूसरा जुर्माना लगा दिया था।

Google appeals CCI verdict on Android in NCLAT

गूगल (Google) के प्रवक्ता ने इस कदम की जानकारी देते हुए अपने बयान में कहा;

“कंपनी ने एंड्रॉइड (Android) से संबंधित CCI के फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है क्योंकि हमारा मानना ​​है कि यह हमारे भारतीय उपयोगकर्ताओं और व्यवसायों के लिए एक बड़ा झटका है, जो एंड्रॉइड की सुरक्षा फीचर्स पर भरोसा करते हैं।”

“एंड्रॉइड (Android) ने भारतीय उपयोगकर्ताओं, डेवलपर्स और ओईएम (OEMs) सभी को लाभान्वित किया है, और भारत के डिजिटल दौर में एक अहम भूमिका निभा रहा है।”

See Also
Nothing Phone 2A Plus launched

ये इसलिए भी और दिलचस्प इसलिए हो जाता है क्योंकि CCI के फैसले के खिलाफ ये अपील ऐसे में वक्त में की गई है जब कुछ ही दिन पहले Google के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) कंपनी के वार्षिक Google for India इवेंट में शामिल होने के लिए भारत आए थे।

अपनी इस भारत यात्रा के दौरान सुंदर पिचाई ने ‘रिस्पोंसिबल रेगुलेशन’ की जरूरत से संबंधित की और कहा था कि भारत इस क्षेत्र में नेतृत्व कर सकता नजर आ सकता है।

मामले के जानकारों के मुताबिक, कंपनी CCI के फैसले के ख़िलाफ NCLAT में दायर की गई अपनी अपील को लेकर काफी आशावादी है। कंपनी को उम्मीद है कि रिकॉर्ड पर मौजूद सबूतों और भारत में मोबाइल ईको-सिस्टम के तेज विकास में एंड्रॉइड (Android) के योगदान को भी ध्यान में रखा जाएगा।

जाहिर है कि एक विशाल उपयोगकर्ता आधार के साथ Google के लिए भारत एक प्रमुख बाजार रहा है, ऐसे में कंपनी राजस्व के साथ ही साथ अपनी छवि को लेकर भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने देना चाहती।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.