Now Reading
50MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo V25 5G भारत में हुआ लॉन्च

50MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo V25 5G भारत में हुआ लॉन्च

vivo-v25-5g-launched-know-price-offers-features

Vivo V25 5G – Features, Price & Offers: आखिरकार Vivo ने अपना नया 5G फोन भारतीय बाजार में पेश कर दिया। जी हाँ! हम बात कर रहे हैं नए Vivo V25 5G की, जिसे आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

Vivo के ये नया फोन असल में इसकी V25 Pro सीरीज का ही एक हिस्सा है, जिसने कुछ ही समय पहले देश के बाजार में उतारा गया था। लेकिन 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लेकर, रंग बदलने वाला बैक पैनल आदि जैसी कई खूबियाँ नए V25 5G मॉडल को खास बना देती हैं।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

कंपनी ने भारत में इस नए फोन के दो मॉडल उतारे हैं, तो आइए जानते हैं Vivo के नए V25 5G के तमाम फीचर्स, कीमत व उपलब्धता से जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तार से;

Vivo V25 5G – Features:

नए V25 5G में इसके डिजाइन की बात करें तो सबसे अधिक आकर्षित करता है इसका बैक पैनल, जिसमें कलर चेंजिंग AG ग्लास डिजाइन देखने को मिलता है, जो लाइट के हिसाब से रंग को बदलने में सक्षम है।

वहीं डिस्प्ले की बात की जाए तो यह 6.44-इंच के Full HD+ AMOLED स्क्रीन पैनल से लैस है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

कैमरे के मोर्चे पर रियर यानि पीछे की ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर सेंसर शामिल है।

Vivo V25 5G

स्मार्टफोन में सामने की ओर वीडियो कॉल और सेल्फी के लिहाज से वॉटरड्रॉप-नॉच डिजाइन के तहत 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

हार्डवेयर की बात की जाए तो Vivo का ये नया स्मार्टफ़ोन MediaTek Dimensity 900 SoC प्रॉसेसर चिपसेट से लैस है। ये फ़ोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Fun TouchOS 12 पर चलाता है।

बता दें कंपनी ने यह वादा किया है कि इस स्मार्टफोन को दो प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट और कम से कम तीन साल के लिए सुरक्षा अपडेट प्रदान किए जाएँगें।

कंपनी ने इसके दो वेरिएँट भारत में पेश किए हैं। पहला है 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल और दूसरा है 12GB की RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला मॉडल। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कॉर्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

See Also
trai-plans-to-make-number-and-name-visible-on-call

बैटरी की बात करें तो Vivo V25 में USB Type-C चार्जर के साथ 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo V25 5G – Price & Offers in India:

भारत में Vivo V25 5G की कीमत कुछ इस प्रकार तय की गई है;

8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल = ₹27,999/-

12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल = ₹31,999/-

ये नया V25 5G फोन Flipkart Big Billion Days Sale 2022 के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

इसका मतलब है कि ग्राहक ICICI Bank, Axis Bank क्रेडिट या डेबिट कॉर्ड के जरिए पेमेंट करने पर वार्षिक 10% की तत्काल छूट पा सकेंगें। साथ ही इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर्स का भी लाभ उठाया जा सकेगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.