Now Reading
iPhone 14 लॉन्च के बाद भारत में सस्ते हुए iPhone 13 और iPhone 12, जानें सभी की कीमतें?

iPhone 14 लॉन्च के बाद भारत में सस्ते हुए iPhone 13 और iPhone 12, जानें सभी की कीमतें?

iphone-15-and-iphone-14-both-will-get-usb-c-port

iPhone 13 New Price in India vs iPhone 14: कल रात Apple Far Out इवेंट के तहत नई iPhone 14 Series को लॉन्च कर दिया गया, जिसको लेकर भारतीय Apple फैंस के बीच भी भारी उत्साह देखने को मिला।

लेकिन iPhone 14 के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपने भारतीय ग्राहकों को एक और खुशखबरी दी है। असल में Apple ने पिछले साल पेश किए गए iPhone 13 और iPhone 13 Mini की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। इसके साथ ही iPhone 12 को के दाम में भी कमी की गई है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

वैसे खबरों के अनुसार,  कंपनी ने iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max मॉडल्स को अब बंद कर दिया है। तो आइए देर ने करते हुए जानते हैं इन iPhone 13 और iPhone 12 की नई कीमतों के बारे में!

iPhone 13

Apple ‘iPhone 13’ Price Cut in India:

असल में Apple ने भारत में iPhone 13 की कीमतों में 10,000 तक की कमी की है, जिसके बाद इसकी नई कीमतें कुछ इस प्रकार हो गई हैं।

  • iPhone 13 (128GB) New Price in India = ₹69,900/-
  • iPhone 13 (256GB) New Price in India = ₹79,900/-
  • iPhone 13 (512GB) New Price in India = ₹99,900/-

Apple ‘iPhone 13 Mini’ Price Cut in India:

वहीं आपको बता दें iPhone 13 Mini सीरीज की कीमतों में लगभग ₹5000 तक की कटौती की गई है, जिसके बाद इनके नए दाम कुछ इस प्रकार हो गए हैं;

  • iPhone 13 Mini (128GB) New Price in India = ₹64,900/-
  • iPhone 13 Mini (256GB) New Price in India = ₹74,900/-
  • iPhone 13 Mini (512GB) New Price in India = ₹94,900/-

Apple ‘iPhone 12’ Price Cut in India:

Apple ने iPhone 13 सीरीज के साथ ही सीरीज 12 के दामों में भी कमी की है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर iPhone 12  सीरीज की कीमत कुछ इस प्रकार है;

  • iPhone 12 (64GB) New Price in India = 59,900/-
  • iPhone 12 (128GB) New Price in India = ₹64,900/-
  • iPhone 12 (256GB) New Price in India = ₹74,900/-

Apple iPhone 14 Series Price in India: 

आइए एक नजर डालते हैं Apple की नई iPhone 14 सीरीज पर, जिसके तहत कल कंपनी ने चार मॉडल -iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए। सबसे पहले आपको बता दें अगर आप इन सभी फोनों की ख़ासियतों और फीचर्स आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो आप यहाँ पढ़ सकते हैं!

iphone-14-specs-and-price-in-india

See Also
apollo-to-invest-5-billion-dollars-in-intel

आपको बता दें 6.1 इंच के डिस्प्ले व के साथ आने वाले iPhone 14 को अमेरिका में $799 की शुरुआती कीमत और 6.7 इंच के डिस्प्ले व A15 Bionic चिपसेट से लैस iPhone 14 Plus को अमेरिका में $899 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

iPhone 14 Price

वहीं 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले व A16 Bionic चिपसेट के साथ iPhone 14 Pro को $999 और 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले व A16 Bionic चिपसेट से लैस iPhone 14 Pro Max को $1099 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

भारत में iPhone 14 सीरीज की कीमतों की बात करें तो यह कुछ इस प्रकार हैं;

iPhone 14 Price in India:
  • iPhone 14 (128GB) = ₹79,900/-
  • iPhone 14 (256GB) = ₹89900/-
  • iPhone 14 (512GB) = ₹1,09,900/-
iPhone 14 Plus Price in India:
  • iPhone 14 Plus (256GB) = ₹99,900/-
  • iPhone 14 Plus (512GB) = ₹1,19,900/-
iPhone 14 Pro Price in India:
  • iPhone 14 Pro (128GB) = ₹1,29,900/- 
  • iPhone 14 Pro (256GB) = ₹1,39,900/-
  • iPhone 14 Pro (512GB) = ₹1,59,900/-
  • iPhone 14 Pro (1TB) = ₹1,79,900/-
iPhone 14 Pro Max Price in India:
  • iPhone 14 Pro Max (128GB) = ₹1,39,900/- 
  • iPhone 14 Pro Max (256GB) = ₹1,49,900/- 
  • iPhone 14 Pro Max (512GB) = ₹1,69,900/-
  • iPhone 14 Pro Max  (1TB) = ₹1,89,900/-

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.