Oppo A57e – Price, Features & Offers: भारत के किफायती स्मार्टफोन बाजार में मजबूत पकड़ रखने वाले ओप्पो (Oppo) ने भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन Oppo A57e लॉन्च किया है।
कंपनी का नया A57e फोन असल में कुछ हद तक Oppo A57 के समान ही है, लेकिन कई मोर्चों पर यह अलग भी दिखाई पड़ता है।
ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)
डूअल कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी से लैस इस फोन को भारत में बेहद सस्ती कीमत पर पेश किया गया है। तो आइए देर ना करते हुए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स, कीमत व उपलब्धता के बारे में विस्तार से;
Oppo A57e – Features (Specs):
शुरुआत की जाए डिस्प्ले से तो Oppo के इस नए फोन में 6.56-इंच का HD+ IPS LCDP पैनल दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस है।
वहीं कैमरे के मोर्चे पर फोन में रियर यानि पीछे की ओर डूअल-कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेन्सर शमिल है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी आदि के लिए फोन में सामने की ओर वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के तहत 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।
नए A57e को कंपनी ने MediaTek Helio G35 SoC चिपसेट के साथ बाजार में उतारा है। या हफ़ोन 4GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे आप चाहे तो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
आपको बता दें Oppo का नया A57e Android 12-आधारित ColorOS 12.1 पर चलता है। जैसा हमनें आपको पहले ही बताया इस स्मार्टफोन में USB Type-C पोर्ट के साथ 33W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Oppo A57s में NFC और स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन को 2 रंग विकल्पोब – काला (ब्लैक) और हरा (ग्रीन) में पेश किया है।
लगभग 187 ग्राम वजन वाले इस डुअल सिम 4G फोन में आपको एक 3.5 mm का जैक और Bluetooth 5.1 वर्जन सपोर्ट मिलता है।
Oppo A57e – Price in India:
Oppo ने भारत में A57e स्मार्टफोन का एकमात्र 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल पेश किया है, जिसकी कीमत ₹13,999 तय की गई है। इस फोन को आप Flipkart व अन्य ऑफलाइन माध्यमों से ख़रीद सकते हैं।