संपादक, न्यूज़NORTH
Vivo V25 Pro – Features, Price & Offers: भारत बजट सेगमेंट में लोकप्रिय चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने आखिरकार अपने नए प्रीमियम फोन Vivo V25 Pro को आज लॉन्च कर दिया है।
जैसा उम्मीद की जा रही है, फोन तमाम बेहतरीन खूबियों से लैस है। कंपनी ने V25 Pro को 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है।
ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)
सबसे दिलचस्प यह है कि कंपनी ने इस फोन को कलर चेंजिंग फ्लोराइट एजी ग्लास डिजाइन प्रदान किया है, जिसका मतलब ये है कि रौशनी के अनुसार, फोन का रंग अपने आप बदलता रहता है।
तो आइए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स, कीमत, ऑफर्स व उपलब्धता से जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तार से;
Vivo V25 Pro – Features:
शुरुआत की जाए 190 ग्राम वजन वाले इस नए फोन के डिस्प्ले से तो V25 Pro में 6.56-इंच का Full HD+ AMOLED 3D कर्व्ड पैनल दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
फोन में दिया गया ऑल-ग्लास डिजाइन इसे एक प्रीमियम लुक के साथ ही साथ कलर चेंजिंग फ्लोराइट एजी डिजाइन भी प्रदान करता है।
कैमरें के मोर्चे पर कंपनी ने रियर यानी पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिहाज से सामने की ओर पंच होल डिजाइन के तहत 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
जैसा कि हमनें आपको पहले ही बताया V25 Pro को MediaTek Dimensity 1300 MT6893Z प्रॉसेसर चिपसेट से लैस किया गया है।
Vivo का ये नया फ़ोन Android 12 आधारित FunTouch OS 12 पर चलता है। साथ ही V25 Pro में 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,830mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी के दावे के अनुसार फ़ोन में दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल के लिए सुरक्षा अपडेट दी जाती रहेगी।
इस नए फोन में को 8GB RAM और 12GB के दो RAM वेरिएँट में पेश किया गया है, जिसके साथ क्रमशः 128GB और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसको माइक्रोएसडी कॉर्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकेगा।
फोन में 5G सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। V25 Pro को दो रंग विकल्पों में पेश किया गया है।
पहले है ‘सेलिंग ब्लू’ विकल्प, जो लंबे समय तक धूप या UV लाइट के संपर्क में आने पर अस्थाई रूप से डार्क होता जाता है। दूसरा है – ‘काला’ जो रंग नहीं बदलता है।
Vivo V25 Pro – Features:
बात करें कीमत की तो Vivo ने नए V25 Pro की भारतीय बाजार में कीमत निम्नलिखित रूप से तय की है;
- 8GB RAM + 128GB मॉडल = Rs 35,999/-
- 12GB RAM + 256GB मॉडल = Rs 39,999/-
ये फोन भारत में बिक्री के लिहाज से 25 अगस्त से Flipkart व रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है।