Site icon NewsNorth

Google ने लॉन्च किया Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, जानिए क्या कुछ है खास?

google-launches-android-13-know-all-about-it

Google Launches Android 13: आपको शायद याद हो कि मई 2022 में टेक दिग्गज गूगल (Google) ने अपने Google I/O 2022 कार्यक्रम में Android 13 Beta 2 को भी पेश किया था। और अब कुछ महीनों बाद कंपनी ने एंड्रॉइड 13 (Android 13) को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है।

इस बात में कोई शक नहीं कि Android डिवाइस उपयोगकर्ताओं के लिए Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का लॉन्च काफी अहम है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

जाहिर है यह आने वाले सालों में नए डिवाइसों में Android 12 की जगह लेता नजर आएगा। आपको बता दें Google द्वारा ही साझा किए गए नए आँकड़ो के अनुसार, वर्तमान में लगभग 13.3% एंड्रॉइड डिवाइसों पर Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम चल रहा है।

दिलचस्प रूप से, इसके पहले Android 12 को अक्टूबर 2021 में और Android 11 को सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया था।

Google ने इस बार Android 13 में डिजाइन संबंधित व्यापक बदलावों के बजाय, सिक्योरिटी अपडेट और कार्य क्षमता संबंधी सुधारों पर अधिक ध्यान दिया है। कंपनी ने Android 13 में अधिक सहज क्यूआर स्कैनर सपोर्ट, बेहतर कंट्रोल, प्राइवेसी कंट्रोल आदि को शामिल किया है।

Android 13 – Features & Details:

See Also

Android 13 – Availability & Supported Device:

आपको बता दें Google ने आज सिर्फ अपने Pixel स्मार्टफोन्स के लिए Android 13 को लॉन्च किया है। इसके तहत Pixel 4, Pixel 4a, Pixel 5, Pixel 5a, Pixel 6, Pixel 6 Pro, Pixel 6a आदि सभी इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेंगें।

उम्मीद ये है कि इस साल के अंत तक एंड्रॉइड 13 को Samsung, Oppo, OnePlus, Realme, Motorola, Xiaomi, Sony और Asus जैसे स्मार्टफोन्स के लिए भी पेश कर दिया जाएगा।

Exit mobile version