Site icon NewsNorth

Moto G62 5G भारत में हुआ लॉन्च, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से है लैस

moto-g62-5g-feature-price-offers-in-india

Moto G62 5G – Feature, Price & Offers: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Motorola लगातार नए फोनों को पेश करते हुए अधिक से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने के प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में Moto G32 को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन पेश किया है।

असल में Moto G62 5G को कंपनी ने साल 2022 की शुरुआत में यूरोपीय बाजारों में पेश किया था, लेकिन अब इस फोन को अपग्रेडेड चिपसेट के साथ भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है।

ALSO READ: भारत सरकार ₹12,000 से कम कीमत वाले चीनी स्मार्टफोन को कर सकती है बैन 

तो आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी तमाम खूबियों, फीचर्स, कीमत व उपलब्धता संबंधित जानकारियों के बारे में विस्तार से!

Moto G62 5G – Features:

Motorola ने नए Moto G62 में 6.5-इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 600nits की पीक ब्राइटनेस से लैस है। इसमें आपको Panda Glass प्रोटेक्शन दिया जा रहा है।

कैमरे के लिहाज से फोन के रियर यानी पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है।

वहीं सामने की ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सेंटर पर पंच-होल डिजाइन के तहत 16MP का सेंसर दिया गया है।

इस फोन को Snapdragon 695 चिपसेट के साथ Adreno 619 GPU से लैस किया गया है, जो 12 5G बैंड्स सपोर्ट करता है। सॉफ़्टवेयर के लिहाज से फोन Android 12 पर चलता है।

फोन में आपको 8GB का LPDDR4x RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसको माइक्रोएसडी कॉर्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

See Also

Motorola के इस किफायती 5G स्मार्टफोन में भी Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं, साथ ही G62 में 4G LTE, 5G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, हेडफोन जैक और किनारे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

फोन को IP52 रेटिंग मिली हुई है। इस फोन को दो रंग विकल्पों – मिडनाइट ग्रे और फ्रॉस्टेड ब्लू के साथ बाजार में उतारा गया है।

Moto G62 5G – Price & Offer in India:

Motorola ने Moto G62 के दो वेरिएँट बाजार में पेश किए हैं, जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है;

फोन की बिक्री Flipkart पर 19 अगस्त से शुरू हो जाएगी। साथ ही HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको ₹1,500 तक की छूट भी मिल सकती है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

Exit mobile version