Now Reading
32MP सेल्फी कैमरा के साथ OnePlus Nord 2T 5G भारत में हुआ लॉन्च

32MP सेल्फी कैमरा के साथ OnePlus Nord 2T 5G भारत में हुआ लॉन्च

oneplus-nord-2t-5g-smartphone-price-and-features-in-india

OnePlus Nord 2T 5G Price & Features: आखिरकार! तमाम इंतजार के बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता OnePlus ने Nord 2T को भारत में आज लॉन्च कर दिया है।

यह नया फोन असल में Nord 2 का उन्नत संस्करण है, जिसको पहले ही यूरोप के बाजारों में पेश किया जा चुका था और अब भारत में भी आज इसको लॉन्च कर दिया गया है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

80W फास्ट चार्जिंग और 32MP सेल्फी कैमरा से लैस ये फोन और भी तमाम खूबियों के साथ आता है। तो आइए जानते हैं इसके तमाम फीचर्स और भारतीय बाजार में इसकी कीमत के बारें में?

OnePlus Nord 2T 5G – Features:

हमेशा की तरह शुरुआत करें फोन के डिस्प्ले से तो कंपनी ने Nord 2T में 6.43-इंच का AMOLED पैनल दिया है, जो 2400 x 1080 पिक्सल स्क्रीन रिजोल्यूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। वैसे सुरक्षा के लिहाज से इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी देखनें को मिलता है।

वहीं कैमरें के मोर्चे पर बात की जाए तो फोन ये रियर यानी पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक 2MP का मोनो सेंसर मिलता है।

OnePlus Nord 2T 5G

फोन में आपको डुअल-एलईडी फ्लैश, नाइटस्केप मोड, स्लो-मोशन वीडियो, डुअल-व्यू वीडियो, पोर्ट्रेट मोड, 1080p वीडियो और 4K रिकॉर्डिंग जैसे तमाम फीचर्स भी मिलते हैं। सेल्फी व वीडियों कॉलिंग के लिए फोन के सामने की ओर 32MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन MediaTek Dimensity 1300 प्रॉसेसर से लैस है। साथ ही यह फोन Android 12 पर आधारित OxygenOS 12.1 पर चलता है।

इसमें आपको 8GB और 12GB के दो RAM विकल्प और क्रमशः 128GB और 256GB के इंटरनल स्टोरेज विकल्प संस्करण मिलते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

See Also
recover-hacked-youtube-channel

Nord 2T 5G में कनेक्टिविटी के  लिहाज से 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS/NavIC, NFC और USB Type-C पोर्ट जैसी चीजें दी जा रही हैं।

Nord 2T में आपको 4500mAh की बैटरी दी जा रही है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

OnePlus Nord 2T 5G – Price in India:

अब सबसे अहम बात, जो है फोन की कीमत? जैसा हमनें आपको पहले ही बताया, कंपनी ने Nord 2T 5G के दो संस्करण बाजार में पेश किए हैं, जिनके दाम कुछ इस प्रकार हैं;

  • Nord 2T 5G (8GB+128GB) = ₹28,999
  • Nord 2T 5G (12GB+256GB) = ₹33,999

इस फोन को दो रंग विकल्पों – “ग्रे शैडो” और “जेड फॉग” में पेश किया गया है। फोन की बिक्री 5 जुलाई से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon India के जरिए शुरू कर दी जाएगी।

दिलचस्प ये है कि लॉन्च ऑफर के तौर पर ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीद करने पर ₹1,500 तक की छूट दी जा रही है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.