Site icon NewsNorth

Alexa सपोर्ट के साथ Fossil Gen 6 Hybrid स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च

fossil-gen-6-hybrid-smartwatch-price-and-features-in-india

Fossil Gen 6 Hybrid Smartwatch – Price & Features: भारत देखते ही देखते स्मार्टफोनों के साथ ही साथ अन्य डिवाइसों के लिए भी प्रमुख बाजार बनता जा रहा है, जिसमें स्मार्टवॉच मुख्य रूप से शामिल हैं।

इसी कड़ी में अब लोकप्रिय ब्रांड Fossil ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच ‘Gen 6 Hybrid’ को भी लॉन्च कर दिया है। दिलचस्प ये है कि Fossil Gen 6 Hybrid को कंपनी ने दो डिजाइन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें पहला है – ‘Machine’ और दूसरा है – ‘Stella’

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

इस नई स्मार्टवॉच की ख़ासियतों में इन-बिल्ट Amazon Alexa सपोर्ट के साथ ही तमाम खूबियाँ शामिल हैं, तो आइए जानते हैं भारतीय बाजार में पेश हुई, इस नई स्मार्टवॉच के तमाम फीचर्स व कीमत से जुड़ी जानकारियाँ, विस्तार से!

Fossil Gen 6 Hybrid – Specs (Features):

शुरुआत की जाए तो डिस्प्ले से तो Fossil ने Gen 6 Hybrid स्मार्टवॉच को सर्कुलर डायल के साथ पेश किया है। इसके तहत Gen 6 Hybrid (Machine) को 45mm साइज में तीन रंग वेरिएंट – ब्लैक, सिल्वर और स्मोक के साथ बाजार में उतारा गया है।

दूसरी ओर Gen 6 Hybrid (Stella) को एक छोटे 40.5mm केस साइज के साथ तीन रंग विकल्पों – रोज़ गोल्ड, सिल्वर और टू-टोन में लॉन्च किया गया है।

इस स्मार्टवॉच में 16MB की ऑनबोर्ड स्टोरेज और नेविगेशन के लिए किनारे की ओर तीन बटन दिए गए हैं। यह Fossil Q Intel Atom प्रॉसेसर पर चलती है। इस स्मार्टवॉच को Android और iOS दोनों स्मार्टफोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

जैसा हमनें आपको पहले ही बताया, Gen 6 Hybrid स्मार्टवॉच Amazon Alexa सपोर्ट के साथ आती है। यूजर्स Alexa के साथ एक माइक्रोफोन के तहत वॉयस इनपुट के जरिए बातचीत कर सकते हैं। साथ ही Alexa का रिस्पॉन्स आपको वॉच की स्क्रीन पर दिखाई भी देगा।

वहीं हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स पर नजर डालें तो ये स्मार्टवॉच SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, वर्कआउट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग समेत तमाम खूबियों से लैस है।

See Also

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5 का सपोर्ट मिलता है। साथ ही ये स्मार्टवॉच सोशल मीडिया व ईमेल स्मार्ट नोटिफिकेशन, कैलेंडर, अलार्म अलर्ट और कई वॉच फेस विकल्पों के साथ आती है।

यह वॉच 3 ATM रेटिंग के साथ आती है, जिसका मतलब है कि ये वॉटर-रेसिस्टेंट हैं। वैसे इसके साथ ही Fossil ने Fossil Smartwatches संबंधित ऐप को भी बड़ा अपडेट प्रदान किया है।

Fossil Gen 6 Hybrid – Price:

भारतीय बाजार में इस नई Gen 6 Hybrid के दाम की बात करें तो इसको लेदर और सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ ₹18,495 की कीमत और मेटल ब्रेसलेट स्टाइल के साथ ₹18,595 की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

बिक्री के लिहाज से यह स्मार्टवॉच Fossil की आधिकारिक वेबसाइट और Fossil रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करवा दी गई है।

Exit mobile version