Site icon NewsNorth

iQOO Neo 6 5G हुआ भारत में लॉन्च, 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस

iqoo-neo-6-5g-price-features-in-india

iQOO Neo 6 5G Price & Features in India: आज स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने भारत में अपना नया Neo 6 5G फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाज़ार में पेश हुआ ये नया फोन तमाम अनोखी ख़ूबियों से लैस है।

लेटेस्ट एडिशन Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ यह असल में iQOO Neo 6 SE का ही एक रि-ब्रांडेड वर्जन है, जिसको कुछ ही हफ़्ते पहले चीन में पेश किया गया था।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

तो आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स से जुड़ी तमाम जानकारियों, इसकी कीमत व उपलब्धता के बारे में विस्तार से!

iQOO Neo 6 5G – Features:

शुरुआत की जाए डिस्प्ले से तो कंपनी ने Neo 6 5G को 6.62-इंच के Samsung E4 AMOLED पैनल से लैस किया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट से लैस है।

स्क्रीन में आपको 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है। वहीं कैमरे के मोर्चे पर भी फ़ोन ख़ास नज़र आता है।

फोन के रियर (पीछे) की ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का ऑटो-फोकस प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर देखने को मिलता है।

वहीं सामने की ओर वीडियो कॉलिंग व सेल्फ़ी के लिए पंच होल डिज़ाइन के तहत 16MP कैमरा दिया जा रहा है, कंपनी के ये कैमरे सुपर नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, डुअल-व्यू वीडियो, स्लो-मोशन जैसे तमाम फीचर्स को सपोर्ट करते हैं।

जैसा हमनें आपको पहले ही बताया ये फोन Snapdragon 870 चिपसेट से लैस है, जो Android 12 पर आधारित FunTouch OS 12 पर चलता है।

फ़ोन में 12GB तक RAM दी जा रही है, जिसको Extended RAM 2.0 फीचर की मदद से 4GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं इस नए डिवाइस में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है। इसके दो वेरिएंट बाज़ार में उतारे गए हैं, पहला 8GB+128GB मॉडल और दूसरा है हाई-एंड 12GB + 256GB मॉडल।

See Also

कनेक्टिविटी विकल्पों पर ग़ौर करें तो इस डुअल-सिम फोन में जैसा नाम से ही ज़ाहिर है – 5G सपोर्ट, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, OTG आदि सुविधाएँ दी गई हैं।

बैटरी पर नज़र डालें तो फोन को 80W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ आने वाली 4700mAh की बैटरी से लैस किया गया है। 

iQOO Neo 6 5G – Price:

अब सबसे अहम बात जो है इस Neo 6 5G की कीमत, जो iQOO ने कुछ निम्नलिखित रूप से तय की है;

वैसे शुरुआती ग्राहक इस फोन की खरीद के लिए ICICI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर ₹3,000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

बिक्री के लिहाज से फोन Amazon India और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है।

Exit mobile version