Site icon NewsNorth

Realme GT Neo 3 हुआ भारत में लॉन्च, 150W फास्ट चार्जिंग व 50MP ट्रिपल रियर कैमरा से है लैस

realme-gt-neo-3-features-price-offers-in-india

Realme GT Neo 3 features, price & offers in India: भारत में आज Realme ने अपना नया GT Neo 3 फ़ोन लॉन्च कर दिया है, दिलचस्प ये है कि फ़ोन कहीं न कहीं एक दिन पहले लॉन्च हुए OnePlus 10R की ख़ूबियों से मिलता-जुलता नज़र आता है।

वैसे आपको बता दें इस फ़ोन की पहली झलक मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 में पेश की गई थी। इस फ़ोन ने 150W फास्ट चार्जिंग से लैस होने वाले पहले ऐसे डिवाइस का ख़िताब भी अपने नाम किया हुआ है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

वैसे भारत में एक दिन पहले पेश हुआ OnePlus 10R 5G भी 150W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। तो आइए जानते हैं इस फ़ोन के तमाम फ़ीचर्स, क़ीमत और ऑफ़र्स के बारे में विस्तार से!

Realme GT Neo 3 – Features:

शुरुआत की जाए डिस्प्ले से तो GT Neo 3 में 6.7-इंच का Full HD+ AMOLED पैनल दिया जा रहा है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ से लैस है।

वहीं कैमरा के मोर्चे पर फ़ोन रियर (पीछे) की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी लेंस सेंसर व ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है।

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ़ोन में पंच होल डिज़ाइन के साथ ’16 मेगापिक्सल का कैमरा’ देखनें को मिलता है।

GT Neo 3 असल में MediaTek Dimensity 8100 के साथ आता है। फ़ोन Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर चलता है। फ़ोन में 12GB तक की RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है।

बैटरी की बात करें तो इस मामले में फ़ोन के दो वैरिएँट पेश किए गए हैं। पहला वैरिएँट डुअल-सेल 4,500mAh की बैटरी और 150W अल्ट्राडार्ट फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। मतलब ये कि फ़ोन सिर्फ़ 5 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकता है।

वहीं दूसरे वर्जन की बात करें तो यह 5,000mAh की बैटरी और 80WSuperDart फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसको आप 12 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकते हैं। फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Realme GT Neo 3 – Price:

अब सबसे अहम बात जो है फ़ोन कि क़ीमत, जिसको भारतीय बाज़ार के लिए कुछ यूँ तय किया गया है;

इसके तीन रंग विकल्प – अस्फाल्ट ब्लैक, नाइट्रो ब्लू और स्पिंट ब्लू बाज़ार में पेश किए गए हैं। ये फ़ोन 4 मई से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Exit mobile version