Samsung Galaxy A13 & A23 Features, Price & Offers: जब भी स्मार्टफ़ोन की बात हो, तो सैमसंग (Samsung) का ज़िक्र आ आए, ऐसा मुमकिन नहीं है। और भारत में ख़ासकर कंपनी के मिड-रेंज सेगमेंट काफ़ी लोकप्रिय रहें हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए Samsung ने अब भारतीय बाज़ार में Galaxy A12 और Galaxy A22 के उन्नत संस्करणों, क्रमशः Galaxy A13 और Galaxy A23 को लॉन्च कर दिया है।
ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)
तो आइए अब जानते हैं इन दोनों फ़ोनो से जुड़े तमाम फ़ीचर्स और भारतीय बाज़ार में इनकी क़ीमतों के बारे में विस्तार से!
Samsung Galaxy A13 – Specifications:
हमेशा की तरह शुरुआत करें डिस्प्ले से तो Galaxy A13 में कंपनी ने 6.6 इंच का Infinity-V Full HD+ पैनल दिया है।
कैमरे के मोर्चे पर ये फ़ोन पीछे यानि रियर की ओर क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी स्नैपर, 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है।
वहीं सामने की ओर वीडियो कॉलिंग और सेल्फ़ी के लिए 8MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है।
ये फ़ोन Exynos 850 चिपसेट से लैस है। फ़ोन को 6GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बाज़ार में उतारा गया है, जिसको माइक्रोएसडी कॉर्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।
ये फ़ोन Android 12 पर आधारित One UI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फ़ोन में आपको फ़िंगरप्रिंट सेंसर से लेकर हेडफ़ोन जैक भी दिया जा रहा है।
नया Galaxy A13 बैटरी के मामले में 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh बैटरी के साथ आता है।
रंग विकल्पों के मामले में Samsung Galaxy A13 आपको ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पीच जैसे विकल्पों में उपलब्ध नज़र आता है।
Samsung Galaxy A13 – Price:
अगर Galaxy A13 की क़ीमतों पर नज़र डालें तो कंपनी ने इसके तीन वेरिएँट को निम्नलिखित क़ीमतों के साथ बाज़ार में पेश किया है;
- 4GB+64GB = ₹14,999
- 4GB+128GB = ₹15,999
- 6GB+128GB = ₹17,499
Samsung Galaxy A23 – Specifications:
Samsung के Galaxy A23 में आपको 6.6 इंच का ही Full HD+ IPS LCD Infinity-V डिस्प्ले पैनल देखने को मिलता है।
कैमरे के लिहाज़ से ये फ़ोन भी पीछे यानि रियर की ओर क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है।
पर Galaxy A23 को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 680 के साथ बाज़ार में उतारा है। फ़ोन में 8GB तक RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको ज़ाहिर तौर पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
ये फ़ोन भी Android 12 पर आधारित One UI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। डिवाइस में किनारे की ओर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक हेडफोन जैक शामिल किया गया है।
ये फ़ोन भी आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले 5,000mAh की बैटरी से लैस मिलता है।
वहीं Samsung Galaxy A23 को ब्लैक, ब्लू और पीच रंग विकपों के साथ बाज़ार में पेश किया गया है, इसमें सफ़ेद रंग को शामिल नहीं किया गया है।
Samsung Galaxy A23 – Price:
क़ीमतों की बात करें तो Samsung Galaxy A23 का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल ₹19,499 तथा 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल ₹20,999 की क़ीमत पर पेश किया गया है।