Vivo V23e 5G Specs & Price in India: लोकप्रिय बजट स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने भारत में अपनी V-स्मार्टफोन सीरीज में एक और नया फ़ोन शामिल किया है। असल में कंपनी ने हाल में पेश किए गए Vivo V23 5G और V23 Pro 5G लाइनअप में अब V23e 5G को शुमार किया है।
ये नया फ़ोन डिज़ाइन से लेकर सेल्फ़ी कैमरे जैसी तमाम अनोखी ख़ासियतों से लैस है। तो आइए जानते हैं Vivo के नए डिवाइस के बारे में तमाम जानकारियाँ विस्तार से!
ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)
Vivo V23e 5G – Features
सबसे पहले बात फ़ोन के डिस्प्ले की करें तो V23e 5G में 6.44-इंच का Full HD+ AMOLED पैनल दिया जा रहा है, जो 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आता है।
कंपनी का नया V23e डिज़ाइन के मामले में Vivo V23 और Vivo V23 Pro की तरह ही चिकने फ्लोराइट एजी ग्लास डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। इस फ़ोन की मोटाई की बार करें तो ये 7.32 मिमी और इसका वजन 127 ग्राम है।
कैमरे के मोर्चे पर फ़ोन रियर (पीछे) की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है – जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है।
वहीं इसका मुख्य आकर्षण है, 44MP का सेल्फ़ी कैमरा, जो Eye AF Selfie, AI Extreme Night और Steadyface सेल्फी वीडियो जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया गया है।
कैमरें में मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट, डुअल-मोड वीडियो, दो फोटो लेने और संयोजित करने के लिए डबल एक्सपोजर, एआर स्टिकर्स, स्लो-मोशन वीडियो, नाइट मोड जैसे फ़ीचर्स भी जोड़े गए हैं।
फोन MediaTek Dimensity 810 SoC से लैस है, जिसके साथ आपको 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है। ये फ़ोन Extended RAM (4GB तक) तकनीक को भी सपोर्ट करता है।
फ़ोन Android 12 पर आधारित FunTouch OS 12 पर चलता है। V23e 5G में 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट को करने वाली 4,050mAh की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के विकल्पों की बात करें तो V23e 5G में ज़ाहिर रूप से 5G सपोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi, USB Type-C पोर्ट, Bluetooth 5.1, एक हाइब्रिड सिम स्लॉट और 4G LTE मिलता है। साथ ही एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
Vivo V23e 5G – Price in India
अब सबसे अहम बात जो है फ़ोन कि क़ीमत। बता दें Vivo V23e 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएँट की क़ीमत ₹25,990 तय की गई है। ये Sunshine Gold और Midnight Blue रंग विकल्पों के साथ भारतीय बाज़ार में पेश किया गया है।