Poco M4 Pro 5G Features & Price: भारत में 5G फ़ोन तेज़ी से बाज़ार में जगह बना रहें हैं। और आज भी तमाम लोगों का इंतज़ार ख़त्म करते हुए आख़िरकार आज Poco M4 Pro 5G को भारतीय बाज़ार में पेश कर दिया गया है।
Poco के M3 Pro 5G के उन्नत संस्करण के तौर पर पेश किया गया नया Poco M4 Pro 5G तमाम नई ख़ूबियों से लैस किया गया है।
ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)
ये नया फ़ोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 SoC, 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और 8GB तक की RAM से लैस है। तो आइए जानते हैं फ़ोन के सभी फ़ीचर्स और इसकी क़ीमत व उपलब्धता से बारे में विस्तार से!
Poco M4 Pro 5G – Features:
हमेशा की तरह अगर डिस्प्ले से शुरुआत की जाए तो, Poco का ये फ़ोन 6.6 इंच के Full HD+ डॉट डिस्प्ले से लैस किया गया है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है।
कैमरे के मोर्चे पर M4 Pro 5G के रियर यानि पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है।
वहीं सामने की ओर आपको पंच-होल डिज़ाइन के साथ 16MP का सेल्फी सेंसर दिया जा रहा है।
जैसा हमनें पहले ही बताया, ये फ़ोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 SoC से लैस है, और इसमें आपको 8GB तक LPDDR4X RAM दी जा रही है।
ये फ़ोन Android 11 पर आधारित Poco के MIUI 12.5 द्वारा संचालित होता है, जिसे कुछ ही हफ़्तों में MIUI 13 में अपडेट किए जा सकने का दावा भी किया जा रहा है।
स्टोरेज की बात की जाए तो Poco M4 Pro 5G में 128GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको यूज़र माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
कनेक्टिविटी विकल्पों के नज़रिए से फ़ोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, Infrared (IR) blaster, USB Type-C और 3.5 mm हेडफोन जैक से लैस है।
फ़ोन में किनारे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा रहा है, और तो और इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स की सुविधा दी गई है।
बैटरी पर ग़ौर करें तो Poco के इस नए फ़ोन को 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ़ोन का डाइमेंशन 163.56×75.78×8.75mm और वजन 195 ग्राम है।
Poco M4 Pro 5G – Price:
अब आते हैं सबसे अहम बात पर, जो है इस नए M4 Pro 5G की कीमत। सबसे पहले आपको बता दें इस फ़ोन के तीन वेरिएँट को बाज़ार में पेश किया गया है।
M4 Pro 5G के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल की क़ीमत ₹14,999 तय की गई है, वहीं 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल की क़ीमत ₹16,999 है तथा 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएँट के लिए आपको ₹18,999 क़ीमत देनी होगी।
इस फ़ोन को कंपनी ने विशेष रूप से Flipkart पर तीन रंग विकल्पों – Power Black, Cool Blue और Poco Yellow में उपलब्ध करवाया है।