Site icon NewsNorth

ग्लोबल लाइफस्टाइल ब्रांड DailyObjects ने Roots Ventures से हासिल किया लगभग ₹15 करोड़ का निवेश

dailyobjects-raises-funding-from-roots-ventures

Image Credit: DailyObjects

DailyObjects – Startup Funding News: गुरुग्राम आधारित लाइफस्टाइल डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) स्टार्टअप DailyObjects ने अपने हालिया निवेश दौर में दिग्गज़ वेंचर कैपिटल फर्म Roots Ventures से $2 मिलियन (लगभग ₹15 करोड़) की फ़ंडिंग हासिल की है।

इस ग्लोबल लाइफस्टाइल कंपनी की मानें तो कंपनी प्राप्त की गई इस राशि का इस्तेमाल अपनी डिजाइन टीम को और मज़बूत करने और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में करेगी।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

आपको बता दें DailyObjects की शुरुआत पंकज गर्ग (Pankaj Garg) और सौरव अदलखा (Saurav Adlakha) ने मिलकर की थी।

मौजूदा समय में DailyObjects 500 से अधिक शिल्पकारों के साथ काम कर रहा है, जो ना सिर्फ़ भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर 20 लाख से अधिक ग्राहकों और उपयोगकर्ताओं की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद कर रहें हैं।

Image Credit: DailyObjects

इस नए निवेश को लेकर कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ, पंकज गर्ग ने कहा;

“हम भारत में लाइफ़स्टाइल उत्पादों और सहायक उउपकरणों को अगले स्तर तक ले जाने का प्रयास कर रहें हैं।”

“इस नई फंडिंग का इस्तेमाल हम अपनी उस टीम को मजबूत करने के लिए करेंगे जिसने लगातार बेहतरीन इनोवेशन सामने लाई हैं। हम Roots Ventures के द्वारा जताए गए विश्वास को लेकर काफ़ी खुश हैं और अब ब्रांड को अगले स्तर तक ले जाने में ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

See Also

कंपनी के मुताबिक़ साल 2022 में इसने अब तक क़रीब 300% की वृद्धि दर्ज की है और आगामी 9-12 महीनों में इसको क़रीबन ₹100 करोड़ के राजस्व रन रेट को छूने सकने की उम्मीद है।

इस बीच Roots Ventures के मैनेजिंग पार्टनर जापान व्यास (Japan Vyas) ने अपने बयान में कहा,

“एक ही छत के नीचे कई तरह के उत्पादों की पेशकश और दुनिया भर में इसके विस्तार के साथ हम DailyObjects द्वारा डी2सी सेगमेंट में लाए गए नए उत्साह में काफ़ी विश्वास रखते हैं। हम उनकी इस यात्रा का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं।”

Exit mobile version