Now Reading
50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Vivo T1 5G हुआ भारत में लॉन्च

50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Vivo T1 5G हुआ भारत में लॉन्च

vivo-t1-5g-price-specs-in-india

Vivo T1 5G Features & Price (India): Vivo ने आख़िरकार भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अपनी नई सीरीज़ T-Series को पेश किया है।

इसके तहत कंपनी ने नई पीढ़ी के लिए तमाम सुविधाओं से लैस किफ़ायती फ़ोन बाज़ार में उतारने का काम किया है। इस नई सीरीज़ के तहत देश में कंपनी का पहला फ़ोन बना है Vivo T1 5G 

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

ये नया फ़ोन Qualcomm Snapdragon 695 SoC द्वारा संचालित होता है, जिसको 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे डिस्प्ले से लैस किया गया है। तो आइए जानते हैं इस नए फ़ोन के तमाम फ़ीचर और भारत में इसकी क़ीमत के बारे में! 

Vivo T1 5G – Specs (Features):

हमेशा की तरह शुरुआत करते हैं इस नए डिवाइस की स्क्रीन से। इस फ़ोन में 6.58-इंच की Full HD+ LCD स्क्रीन दी गई है, जो 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

Vivo T1 5G को फ्लैट-एज डिजाइन है के साथ क़रीब 187 ग्राम के वजन के साथ बाज़ार में उतारा गया है।

कैमरें के मोर्चे के बात करें तो इस फ़ोन में रियर यानि पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल किया गया है।

Vivo T1 5G

वहीं सामने की ओर वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन के साथ 16MP का कैमरा सेंसर मिला है। ये कैमरें AI क्षमताओं को सपोर्ट करते हैं। उदाहरण के लिए ये फ़ोन सुपर नाइट मोड के ज़रिए कम रोशनी में भी बेहतर फ़ोटो लेने में सक्षम हैं। साथ ही ये मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट मोड जैसे फ़ीचर को भी सपोर्ट करते हैं।

फ़ोन एक ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 चिपसेट से लैस है। फ़ोन Android 11 पर आधारित FunTouch OS 12 पर चलाता है।

फ़ोन में 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वैसे RAM 2.0 फ़ीचर के तहत रैम को 4GB तक अतिरिक्त रूप से विस्तारित कर सकते हैं।

ये नया 5G स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दिलचस्प ये है कि चीन में पेश Vivo T1 को 44W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।

See Also
gmail-app-gets-ai-powered-search-feature

फ़ोन 5-लेयर टर्बो कूलिंग सिस्टम से भी लैस है। डिवाइस Bluetooth version 5.1, Wi-Fi, GPS, 5G (n77/n78 दोनों के लिए SA/NSA बैंड्स के साथ), USB Type-C जैसी ख़ूबियों को भी सपोर्ट करता है।

Vivo T1 5G Price In India

अब बात सबसे अहम चीज़ कि जो है इस फ़ोन की क़ीमत। ये इसलिए भी दिलचस्प हो जाता है क्योंकि 5G फ़ोनो की उपलब्धता वो भी ऐसी क़ीमत में भारत के आगामी भविष्य में अहम बदलाव के संकेत देती है।

बता दें Vivo T1 5G के तीन वेरिएंट्स को भारतीय बाज़ार में उतारा गया है। इनमें से 4GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत ₹15,990 और 6GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम ₹16,990 तय किया गया है।

वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको ₹19,990 चुकाने होंगें। वैसे इन फ़ोनों को स्टारलाईट ब्लैक और रेनबो फैंटेसी रंग विकल्पों में पेश किया गया है।

आपको बता दें इस नए Vivo 5G फ़ोन को आप 14 फरवरी से Vivo के ऑनलाइन स्टोर और Flipkart पर ख़रीद सकेंगें।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.