Now Reading
50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Moto G71 5G हुआ भारत में लॉन्च

50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Moto G71 5G हुआ भारत में लॉन्च

motorola-moto-g71-5g-specs-and-price-in-india

भारत में 5G फ़ोनो के लॉन्च का सिलसिला दिनों-दिन तेज़ी से बढ़ता नज़र आ रहा है, और अब इसमें एक नया नाम जुड़ा है स्मार्टफ़ोन निर्माता Motorola का। कंपनी ने सोमवार को भारत में Moto G71 5G नाम से अपना नया 5G फ़ोन लॉन्च किया है।

ये नया स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन और ट्रिपल रियर कैमरें जैसी कई ख़ूबियों से लैस है। वैसे Motorola Moto G71 5G को यूरोप में बीते नवंबर को ही Moto G200, Moto G51, Moto G41 और Moto G31 के साथ पेश किया जा चुका था।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

ख़ैर! अब भारत में भी आ चुके इस फ़ोन के बारे में, आइए एक-एक करके तामम फ़ीचर्स और भारत में इसकी क़ीमत के बारे में जानते हैं?

Motorola Moto G71 5G Features (Specs):

हमेशा की तरह शुरुआत करते हैं फ़ोन के डिस्प्ले से। इस नए फ़ोन में आपको 6.4 इंच का Full HD+ AMOLED पैनल दिया जा रहा है। इस पैनल की ख़ासियत ये है कि इसकी पिक्सल डेनसिटी 401ppi, आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ़्रेश रेट 60Hz और इसकी पीक ब्राइटनेस 700 nits है।

कैमरे के मोर्चे पर बात करें तो फ़ोन के रियर यानि पीछे की ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सेल है मैक्रो शूटर लेंस शामिल है।

सामने की ओर फ़्रंट कैमरा की तर्ज़ पर फ़ोन फ़ोन 16-मेगापिक्सल के सेल्फ़ी सेंसर से लैस किया गया है।

ग़ौर करने वाली बात ये है कि Motorola ने नए G71 5G को Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट से लैस किया है, जो इसे SoC के साथ पेश हुआ भारत का पहला स्मार्टफोन बनाता है।

फ़ोन में 6GB LPDDR4X RAM और 128GB तक की स्टोरेज दी गई है। फ़ोन MyUX Skin के साथ नियर-स्टॉक Android 11 पर चलाता है।

Motorola Moto G71 5G
Credit: Motorola

इस फ़ोन की एक और ख़ासियत ये है कि ये न सिर्फ़ 5G सेवा से लैस है बल्कि ये 13 5G बैंड्स (n1/ n3/ n5/ n7/ n8/ n20/ n28/ n38/ n40/ n41/ n66/ n77/ n78) का भी सपोर्ट करता है। और एक बार फिर ये खूबी इस फ़ोन को ₹20,000 तक के फ़ोनो की रेंज में अपने जैसा एकलौता फ़ोन बना देती है।

See Also
Scarlett Johansson ChatGPT controversy

Moto G71 को आपको 5,000mAh की बैटरी नज़र आएगी, जो 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो फ़ोन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.0, dual-SIM support, USB Type-C port, NFC और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक से लैस किया गया है।

ये फ़ोन फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक और IP52 वॉटर व स्प्लैश रेजिस्टेंस जैसी ख़ूबियों से भी लैस है।

Motorola Moto G71 5G Price in India

भारत में Moto G71 5G का 6GB RAM + 128GB वैरिएंट पेश किया गया है, जिसकी क़ीमत ₹18,999 तय की गई है। ये फ़ोन ‘आर्कटिक ब्लू’ और ‘नेपच्यून ग्रीन’ रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। फ़ोन की बिक्री 19 जनवरी से Flipkart पर शुरू हो जाएगी।

देश में इस नए स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Note 11T 5G, Realme 8S 5G, Narzo 30 5G और iQoo Z3 से होगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.