[अपडेट]: क़रीब 6 घंटों के आउटेज के बाद वापस बहाल होना शुरू हो चुकी हैं हैं Facebook, Instagram और WhatsApp की ऐप्स/प्लेटफ़ॉर्म।
Facebook Instagram WhatsApp Down (Outage): शायद आप सब भी बीते कुछ घंटों से अपने Instagram या Facebook या फिर WhatsApp ऐप पर इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहें होंगे, अपने Instagram को बार-बार रिफ़्रेश करने की कोशिश कर रहें होंगें, लेकिन ये तमाम दिग्गज़ सोशल मीडिया ऐप्स काम नहीं कर रहीं होंगी।
क्या आप सोच रहें हैं इसका कारण कहीं आपका इंटरनेट कनेक्शन का ख़राब हो जाना तो नहीं? आपको बता देनी आपका आपका इंटरनेट कनेक्शन पूरी तरह से ठीक है। असल में ये ख़राबी इन प्लेटफ़ॉर्म के सर्वर पर हैं।
ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)
जी हाँ! मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के नेतृत्व वाली Facebook के मालिकाना हक वाले फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सएप (WhatsApp) प्लेटफ़ॉर्म दुनिया के कई हिस्सों में अस्थाई रूप से डाउन या कहें तो बंद हो गए हैं।
जी हाँ! इन प्लेटफ़ॉर्मों के यूजर्स आज रात 9 बजे से ही इन तीनों प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल करने को लेकर दिक्कत का सामना कर रहें हैं।
Facebook Instagram WhatsApp Down (Outage)
अधिकांश यूज़र्स अपने-अपने अकाउंट से कनेक्ट न हो पाने जैसी दिक़्क़तों के साथ Twitter आदि जगह अपनी शिकायत करते नज़र आ रहें हैं।
वैसे इस बीच कंपनी की ओर से ये स्वीकार लिया गया है कि इन तीनों प्लेटफ़ॉर्मों/ऐप्स के सर्वर में दिक्कत हुई है और यूज़र्स को इन प्लेटफ़ॉर्म तक पहुँच नहीं मिल पा रही है।
फेसबुक ने अपनी वेबसाइट और Twitter पर यूज़र्स के लिए एक जानकारी साझा करते हुए कहा है कि
“माफ करें, कुछ गड़बड़ हो गई है और हम इस पर काम कर रहे हैं, हम इसे जल्द से जल्द ठीक कर लेंगे।”
We’re aware that some people are having trouble accessing our apps and products. We’re working to get things back to normal as quickly as possible, and we apologize for any inconvenience.
— Meta (@Meta) October 4, 2021
वही अगर Downdetector की मानें तो ट्विटर (Twitter), गूगल (Google) और जियो (Jio) भी इस आउटेज से प्रभावित हुए हैं। लेकिन इसका सबसे गहरा और व्यापाक असर Facebook के तमाम प्लेटफ़ॉर्मों पर पड़ा है।
Downdetector के अनुसार, अब तक फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने को लेकर 20,000 लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। वहीं WhatsApp के डाउन होने को लेकर भी 14,000 यूजर्स अपनी शिकायत दर्ज कर चुके हैं।
वैसे अब तक इस आउटेज या ख़राबी का कारण आधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन हम जल्द ही आप तक इससे जुड़ी सभी जानकारी लेकर आएँगें।